Hindi Newsऑटो न्यूज़toyota hyundai kia is going to launch three new 7-seater cars in the year 2024

बड़ी फैमिली के लिए खरीदनी है नई 7-सीटर! इसी साल होने वाली है इन 3 कारों की एंट्री; जानिए पूरी डिटेल्स

बीते कुछ सालों से भारतीय ग्राहकों के बीच 7-सीटर खरीदने की डिमांड में लगातार तेजी देखी जा रही है। बता दें कि 7-सीटर सेगमेंट में मारुति अर्टिगा और महिंद्रा स्कॉर्पियो जैसी कार खूब पसंद की जाती है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दु्स्तानFri, 26 April 2024 02:30 PM
share Share

अगर आप अपनी बड़ी फैमिली के लिए नई 7-सीटर कार खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, बीते कुछ सालों से भारतीय ग्राहकों के बीच 7-सीटर कार खरीदने की डिमांड में लगातार तेजी देखी जा रही है। बता दें कि 7-सीटर सेगमेंट में मारुति अर्टिगा और महिंद्रा स्कॉर्पियो जैसी कार ग्राहकों के बीच सबसे ज्यादा पसंद की जाती है। ऐसे में चालू कैलेंडर ईयर यानी 2024 में हुंडई, किया और टोयोटा जैसी कंपनियां अपनी नई 7-सीटर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। आइए जानते हैं ऐसी ही 3 अपकमिंग 7-सीटर कार के बारे में विस्तार से।

Hyundai Alcazar Facelift

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट की अपार सफलता के बाद कंपनी अब आने वाले महीनों में अल्काजार का अपडेटेड वर्जन लॉन्च करने जा रही है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अपकमिंग हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट में ग्राहकों को लेवल-2 ADAS टेक्नोलॉजी मिल सकती है। इसके अलावा, कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।

ये भी पढ़ें:6 लाख की इस SUV को खरीदने का गोल्डन चांस, कंपनी दे रही ₹87000 का डिस्काउंट

New-Gen Kia Carnival

भारतीय ग्राहकों के बीच किया की कारें बीते कुछ सालों में खूब पॉपुलर हुई है। अब कंपनी आने वाले महीनों में अपनी पॉपुलर MPV किया कार्निवल का अपडेटेड वर्जन लॉन्च करने जा रही है। अपकमिंग अपडेटेड एमपीवी के एक्सटीरियर और इंटीरियर में ग्राहकों को नया बदलाव देखने को मिलेगा। हालांकि, कार में पावरट्रेन के तौर पर 2.2-लीटर का डीजल इंजन जारी रहेगा।

ये भी पढ़ें:नए अवतार में हुई बजाज पल्सर 220F की एंट्री, जानिए कीमत

Toyota Fortuner Mild Hybrid

भारतीय ग्राहकों के बीच टोयोटा फॉर्च्यूनर सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली एसयूवी में से एक है। अब कंपनी टाटा फॉर्च्यूनर की पापुलैरिटी को देखते हुए आने वाले महीनों में इसका नया माइल्ड हाइब्रिड इंजन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अपकमिंग टोयोटा फॉर्च्यूनर माइल्ड हाइब्रिड इस साल के अंत या साल 2025 की शुरुआत में लॉन्च हो सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें