6 लाख की इस SUV को खरीदने का गोल्डन चांस, कंपनी दे रही पूरे 87000 रुपए का डिस्काउंट; जल्दी से शोरूम पहुंच जाओ
- निसान इंडिया अपनी एकमात्र SUV या यूं कहें एकमात्र मॉडल मैग्नाइट पर इस महीने भी धमाकेदार डिस्काउंट दे रही है। यदि आप इस महीने मैग्नाइट खरीदते हैं तो 87,000 रुपए तक फायदा मिलेगा।
निसान इंडिया अपनी एकमात्र SUV या यूं कहें एकमात्र मॉडल मैग्नाइट पर इस महीने भी धमाकेदार डिस्काउंट दे रही है। यदि आप इस महीने मैग्नाइट खरीदते हैं तो 87,000 रुपए तक फायदा मिलेगा। ये डिस्काउंट कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी लिस्टेड है। इस पर एक्सचेंज ऑफर, कॉर्पोरेट डिस्काउंट, कैश डिस्काउंट के साथ दूसरे बेनिफिट्स भी मिलेंगे। कंपनी इसकी ऑनलाइन बुकिंग पर एडिशनल डिस्काउंट के साथ बहुत कम इंटरेस्ट रेट पर कार लोन पर भी ऑफर कर है। मैग्नाइट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 599,900 रुपए है। ये अपने सेगमेंट के अंदर देश की सस्ती SUV की लिस्ट में सबसे ऊपर भी है।
अब बात करें निसान मैग्नाइट पर मिलने वाले डिस्काउंट की तो कंपनी इस पर 20,000 रुपए का कैश डिस्काउंट, 35,000 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है। इसे अलावा इस SUV पर 2 साल का प्रीपेड सर्विस पैक भी मिलेगा। आप निसान रेना फाइनेंशस से 3.93 लाख रुपए का लोन 2 साल के लिए लेते हैं तब आपको ये सिर्फ 6.99% के इंटरेस्ट रेट के साथ मिल जाएगा। बता दें कि इस ऑफर का फायदा इस महीने की आखिरी तारीख तक ही मिलेगा।
मैग्नाइट के सेंसर में आई थी खराबी
बीते दिनों निसान ने अपनी मैग्नाइट SUV के लिए रिकॉल जारी किया था। कंपनी का कहना था कि वो फ्रंट होड हैंडल सेंसर को फिर से फिट करेगी। हालांकि, ये एक स्वैच्छिक रिकॉल है। इसके लिए कंपनी ने ग्राहकों को किसी तरह का फोर्स नहीं किया है। नवंबर 2020 और दिसंबर 2023 के बीच तैयार हुईं सभी मैग्नाइट यूनिट इस रिकॉल में शामिल हैं। इसमें एंट्री-लेवल XE और मिड-स्पेक XL वेरिएंट शामिल हैं। रिकॉल पर कंपनी ने कहा कि इससे ड्राइववेबिलिटी फैक्टर पर कोई असर नहीं पड़ता है। ग्राहक रेगुलर बेसिस पर कारों का उपयोग करना जारी रख सकते हैं। नए सेंसर का रेट्रोफिट निसान सर्विस सेंटर पर एकदम फ्री में बदला जाएगा।
मैग्नाइट के फीचर्स और स्पेसिफेकंश
मैग्नाइट में सेफ्टी के लिए डुअल एयरबैग्स, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, स्मार्ट कनेक्टिविटी, अराउंट व्यू मॉनिटर, जैसे कई सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलते हैं। केबिन में 7-इंच TFT स्क्रीन, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, वायरलेस चार्जिंग, एयर प्यूरिफायर, एंबियंट मूड लाइटिंग, रियर पार्किंग सेंसर, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट समेत ABS, EBD, HSA, HBA जैसे फीचर्स से लैस है।
इस SUV में 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है। जो 100hp की पावर और 160Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसमें 1.0 लीटर के पेट्रोल इंजन ऑप्शन भी मिलता है। यह इंजन 71hp की पावर और 96Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।