गजब की दीवानगी... 15 लाख की SUV में लगावा लिया 74 लाख का म्यूजिक सिस्टम, इसमें 6 महीने लगे
- टाटा मोटर्स के पोर्टफोलियो की लग्जरी कारों में लिस्ट में हैरियर SUV का नाम भी शामिल है। अब इस SUV से जुड़ा एक ऐसा मामला सामना आया है जो आपको चौंका देगा।
टाटा मोटर्स के पोर्टफोलियो की लग्जरी कारों में लिस्ट में हैरियर SUV का नाम भी शामिल है। अब इस SUV से जुड़ा एक ऐसा मामला सामना आया है जो आपको चौंका देगा। दरअसल, इस लग्जरी SUV में वैसे तो दमदार ऑडियो सिस्टम मिलता है। कंपनी JBL और हरमन जैसे ब्रांडों के साथ मिलकर ऑडियो एक्सपीरियंस को बेहतर बना रही है। हैरियर में JBL से 9-स्पीकर वाला म्यूजिक सिस्टम मिलता है।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंTata Harrier
₹ 14.99 - 25.89 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Audi RS Q8
₹ 2.07 Cr
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Aprilia RS 660
₹ 17.74 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Aprilia RS 457
₹ 4.14 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Kawasaki Z900 RS
₹ 16.8 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
नॉर्मली ये सिस्टम म्यूजिक लवर्स की सारी जरूरतें पूरा कर देता है, लेकिन इस कार के एक ओनर ने म्यूजिक एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए 74 लाख रुपए खर्च कर डाले। जी हां, आपने एकदम सही पढ़ा। चेन्नई में रहने वाले टीम-बीएचपीयन ‘फ्लिपफ्लॉप’ एक ऑडियोफाइल हैं, जिन्होंने अपनी टाटा हैरियर में 74 लाख रुपए का कस्टम ऑडियो सिस्टम लगाया है। खास बात ये है कि इस SUV की कीमत 15 लाख से शुरू है।
हैरियर में इस ऑडियो सिस्टम को चेन्नई के स्पीडफ्रीक्स ने पूरा किया है। इस पूरे प्रोजेक्ट को पूरा करने में 6 महीने लगे और इसमें लगभग 1,200+ मैन घंटे लगे। टीम-बीएचपीयन फ्लिपफ्लॉप द्वारा बताए गए 74 लाख रुपए में इंस्टॉलेशन फीस, फेब्रिकेशन चार्जेस और ट्यूनिंग खर्च शामिल नहीं हैं। हैरियर प्रोजेक्ट से पहले, टीम-बीएचपीयन फ्लिपफ्लॉप के पास किआ सोनेट थी जिसमें 29 लाख रुपए का ऑडियो सिस्टम लगाया गया था।
टाटा हैरियर फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
हैरियर में 2.0-लीटर का डीजल इंजन दिया है जो 170bhp की अधिकतम पावर और 350Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कार के इंजन में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। बता दें कि कंपनी टाटा हैरियर के मैनुअल वेरिएंट में 16.80 किलोमीटर प्रति लीटर जबकि ऑटोमेटिक वैरिएंट में 14.60 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देने का दावा करती है।
इसमें 12.3-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच का फुली डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 10-स्पीकर साउंड सिस्टम, ड्यूल जॉन ऑटोमेटिक एसी, वेंटीलेटेड फ्रंट सीटें और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, सेफ्टी के लिए कार में स्टैंडर्ड 6-एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।