मेक-इन-इंडिया रेंज रोवर स्पोर्ट लॉन्च, 13.7-इंच का ड्राइवर डिस्प्ले और 13.1-इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन मिलेगी
- रेंज रोवर ने देश में पहली मेड-इन-इंडिया रेंज रोवर स्पोर्ट SUV लॉन्च कर दी है। इस SUV को दो पावरट्रेन ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। 2025 अपडेट के साथ, इस लग्जरी SUV को नए फीचर्स और एक्सटीरियर पेंट स्कीम भी दिया गया है।
रेंज रोवर ने देश में पहली मेड-इन-इंडिया रेंज रोवर स्पोर्ट SUV लॉन्च कर दी है। इस SUV को दो पावरट्रेन ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। 2025 अपडेट के साथ, इस लग्जरी SUV को नए फीचर्स और एक्सटीरियर पेंट स्कीम भी दिया गया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.45 करोड़ रुपए तय की गई है। बता दें कि अपने पुराने मॉडल की तुलना में इसकी कीमत 5 लाख रुपए ज्यादा है।
2025 रेंज रोवर स्पोर्ट में 3.0-लीटर पेट्रोल और इतनी ही कैपेसिटी वाले डीजल इंजन के साथ सिंगल टॉप-स्पेक डायनेमिक HSE वैरिएंट में हो सकता है। कलर ऑप्शन के लिए इस SUV में पांच एक्सटीरियर पेंट स्कीम को कस्टमाइज किया जा सकता है। इसमें फूजी व्हाइट, सेंटोरिनी ब्लैक, जिओला ग्रीन, वेरेसिन ब्लू और चारेंटे ग्रे शामिल हैं।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंLand Rover Range Rover Sport
₹ 1.64 - 1.84 Cr
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Land Rover Range Rover
₹ 2.36 - 4.98 Cr
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Land Rover Range Rover Velar
₹ 87.9 Lakhs Onwards
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Land Rover Range Rover Evoque
₹ 64.12 - 67.9 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Land Rover Discovery Sport
₹ 65.3 - 67.95 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Audi RS Q8
₹ 2.07 Cr
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
फीचर्स की बात करें इस SUV में रेंज रोवर स्पोर्ट हेड-अप डिस्प्ले, 13.1-इंच पिवी प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, एयर प्यूरीफायर, डायनेमिक एयर सस्पेंशन, एडॉप्टिव ऑफ-रोड क्रूज कंट्रोल, नए डिजिटल LED हेडलैंप और 13.7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के साथ-साथ कई अन्य फीचर्स दिए हैं।
इस SUV के लॉन्च इवेंट पर JLR इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर राजन अंबा ने कहा कि लेटेस्ट रेंज रोवर स्पोर्ट सेगमेंट में एक नया स्टैंडर्ड स्थापित करता है। यह हमारे सबसे एडवांस्ड और डायनामिकली कैपेबल व्हीकल में से एक है। इसकी सेमी-एनिलिन लेदर सीट, मसाज फ्रंट सीट और हेड-अप डिस्प्ले जैसे नए फीचर्स की शुरूआत के साथ हमारे ग्राहकों को रेंज रोवर स्पोर्ट में कम्फर्ट और टेक्नोलॉजी का एक शानदार एक्सपीरियंस मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।