मारुति फ्रोंक्स का टूट गया गुरूर! हुंडई एक्सटर पर भारी भी पड़ी ये छोटू SUV; इसे खरीदने 14383 लोग टूट पड़े
माइक्रो SUV सेगमेंट में टाटा पंच का दबदबा बना हुआ है। ये एक बार फिर टॉप-10 कारों में बिकने वाली बेस्ट मॉडल बनकर सामने आई है। दरअसल, जनवरी 2024 में इस SUV की 14,383 यूनिट बिकीं।

माइक्रो SUV सेगमेंट में टाटा पंच का दबदबा बना हुआ है। ये एक बार फिर टॉप-10 कारों में बिकने वाली बेस्ट मॉडल बनकर सामने आई है। दरअसल, जनवरी 2024 में इस SUV की 14,383 यूनिट बिकीं। इस शानदार सेल्स नंबर्स के साथ ये टॉप-10 कारों में 5वीं पोजीशन पर रही। पंच की डिमांड दिसंबर 2023 की तुलना में बढ़ गई। दिसंबर में इसकी 14,012 यूनिट बिकी। टॉप-10 की लिस्ट में हुंडई एक्सटर शामिल नहीं रही। वहीं, मारुति फ्रोंक्स भी लिस्ट से बाहर रही। बता दें कि कंपनी ने 1 फरवरी से पंच की कीमतों में भी इजाफा कर दिया है।

कंपनी ने पंच की कीमत में 17,000 रुपए तक का इजाफा किया है। इसकी नई एक्स-शोरूम कीमत 6.13 लाख रुपए हो गई है। जो पहले 5.99 लाख रुपए थी। कंपनी ने पंच की पूरी रेंज की कीमतों को रिवाइज किया है। टाटा पंच में चार ट्रिम प्योर, एडवेंचर, एक्म्प्लिश्ड और क्रिएटिव शामिल हैं। बता दें कि कुछ कि हुंडई एक्सटर की शुरुआती कीमत भी 612,800 रुपए हो चुकी है।
ये भी पढ़ें- 43 हजार लोगों ने धड़ाधड़ खरीद डाली इस कंपनी की SUVs, एक साल पुराना सेल्स भी रिकॉर्ड टूट गया
टाटा पंच के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
टाटा पंच में 1.2 लीटर का Revotron इंजन दिया गया है। इसका इंजन 6000 आरपीएम पर 86 PS का मैक्सिमम पावर और 3300 आरपीएम पर 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। इसके अलावा ग्राहकों को इसमें 5-स्पीड AMT का विकल्प भी मिलता है। टाटा पंच मैनुअल टांसमिशन में 18.97 kmpl और ऑटोमैटिक में 18.82 kmpl माइलेज देने में कैपेबिल है।
टाटा पंच में 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो एसी, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, कनेक्टेड कार टेक और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मौजूद है। टाटा पंच लगातार भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 गाड़ियों की लिस्ट में भी बनी रहती है।
ये भी पढ़ें- अब पेट्रोल नहीं बल्कि इस फ्यूल से दौड़ेगी क्लासिक 350, हर बार टैंक फुल कराने पर होगी तगड़ी बचत
सेफ्टी के नजरिये से टाटा पंच को ग्लोबल NCAP से 5 स्टार रेटिंग हासिल है। टाटा नेक्सन और टाटा अल्ट्रोज के बाद अब टाटा पंच को ग्लोबल NCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है। ग्लोबल NCAP में टाटा पंच को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 5-स्टार रेटिंग (16,453) और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 4-स्टार रेटिंग (40,891) हासिल हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।