Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun News5th Bro S E Coffee Memorial Inter School Open Tennis Tournament Begins at St Joseph School

सेंट जोसेफ ने जीता ब्वाएज टेनिस युगल का खिताब

जिसमें पहले दिन अंडर 14 ब्वाएज युगल का खिताब सेंट जोसेफ एकेडमी ने वेल्हम ब्वाएज को हराकर जीता। टूर्नामेंट के शुभारंभ स्कूल के प्रिंसिपल रेव ब्रदर

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनFri, 4 April 2025 06:59 PM
share Share
Follow Us on
सेंट जोसेफ ने जीता ब्वाएज टेनिस युगल का खिताब

सेंट जोसेफ एकेडमी की ओर से सेंट जोसेफ स्कूल में शुक्रवार से पांचवीं ब्रो एसई कॉफ़ी मेमोरियल इंटर स्कूल ओपन टेनिस टूर्नामेंट शुरू हो गया। जिसमें पहले दिन अंडर 14 ब्वाएज युगल का खिताब सेंट जोसेफ एकेडमी ने वेल्हम ब्वाएज को हराकर जीता। टूर्नामेंट के शुभारंभ स्कूल के प्रिंसिपल रेव ब्रदर जोसेफ एम जोसेफ और एकेडमी के डायरेक्टर राजीव यादव ने किया। इस अवसर पर ब्रदर जोसेफ ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए खेलों को जीवन का अहम हिस्सा बताया। राजीव यादव ने बताया कि इस ओपन टेनिस टूर्नामेंट में चौदह से अधिक स्कूलों के 180 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। जिनमें मुख्य रूप से सेंट जोसेफ एकेडमी, दून इंटरनेशनल रिवरसाइड, वेल्हम बॉयज स्कूल, द टोंस ब्रिज स्कूल, कसीगा स्कूल, ब्राइटलैंड स्कूल, सेंट पैट्रिक स्कूल, सेंट ऐन मैरी स्कूल शामिल हैं। ब्वाएज अंडर 14 युगल के फाइनल में सेंट जोसेफ के अश्विन चौहान और भव्यम अग्रवाल ने वेल्हम ब्वाएज के रुशील सिंगल और वेदांत गुप्ता की जोड़ी को हराया। वहीं ब्वाएज अंडर 16 युगल में टोंस ब्रिज स्कूल के शौर्य शर्मा और आरुष संगल ने सेमीफाइनल में वेल्हम ब्वाएज के आरुष मंगल और अव बंसल को हराया। साथ ही ब्वाएज अंडर 18 में सेंट जोसेफ एकेडमी के अमृत धनकर, नवोदय मित्तल ने वेल्हम ब्वाएज के रक्षित बजाज,अर्णव गर्ग को हराकर खिताब जीता।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें