खुशखबरी! इस शहर में ईवी चर्जिंग पॉइंट्स स्थापित करेगा टाटा पावर, बेहतर होगा इंफ्रास्ट्रक्चर और प्रदूषण होगा कम
टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा पावर ने रामनगरी अयोध्या में चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने के लिए अयोध्या विकास प्राधिकरण (ADA) के साथ हाथ मिलाया है। आइए जानते हैं कि किन-किन जगहों पर यह कार्य होगा।

टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा पावर ने रामनगरी अयोध्या में चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने के लिए अयोध्या विकास प्राधिकरण (ADA) के साथ हाथ मिलाया है। इस तहत टाटा पावर रामनगरी के सार्वजनिक पार्किंग स्थानों पर चार्जिंग पॉइंट्स स्थापित करेगा। ग्राहक इलेक्ट्रिक व्हीकल्स खरीदें और इससे लोगों में ईवी को लेकर जागरुकता बढ़े और साथ ही अयोध्या का पर्यावरण साफ-सुथरा हो, इस उद्देश्य के साथ कंपनी यह सराहनीय कार्य करने जा रही है।
यह भी पढ़ें- इस कंपनी ने किया कमाल! ले आई डीजल हाइब्रिड कार, 10% की होगी फ्यूल बचत; कम पैसे में दौड़ेगी काफी ज्यादा!
टाटा पावर के बिजनेस हेड ने क्या कहा?
इस मौके पर टाटा पावर के बिजनेस हेड विरेंद्र गोयल ने कहा कि हमें अयोध्या जैसे शहर में टेक्नोलॉजी और ग्राहकों के अनुभव को बेहतर करने में काफी खुशी महसूस हो रही है। हम इस पहल से ईवी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप करने का प्रयास कर रहे हैं, जिससे लोगों का रुख ईवी की तरफ हो और शहर प्रदूषण मुक्त हो।
किन स्थानों पर ईवी चार्जिंग पॉइंट्स?
रामलला की नगरी अयोध्या में टाटा पावर जिन सार्वजनिक स्थानों पर ईवी चार्जिंग पॉइंट्स को स्थापित करेगी, उनमें सुर्वय कुंड, गुप्तार घाट, जलकल विभाग के सामने अमानीगंज पार्किंग, अयोध्या रेलवे स्टेशन के सामने कौकेश कुंज पार्किंग, पूर्व और पश्चिम अयोध्या में टेंडी बाज़ार पार्किंग और अयोध्या के कलेक्टर ऑफिस शामिल होंगे। मतलब कि इसके आस-पास रहने वालों को ईवी को चार्ज करने में कोई परेशानी नहीं होगी।
क्या करती है टाटा पावर?
आपको बता दें कि टाटा पावर खुद पावर जेनरेट करती है। यह कंपनी रिन्यूएबल एनर्जी से थर्मल पावर जैसे- हाइड्रो, सोलर, विंड और थर्मल पावर आदि स्रोतों से पावर बनाती है। पावर बनाने के साथ-साथ ही कंपनी खुद ही पावर को ट्रांसमिशन भी करती है और डिस्ट्रीब्यूट भी करती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।