Tata Altroz Racer showcase in Bharat Mobility Expo 2024 with Sunroof and New Features टाटा ने कमाल कर डाला, अपनी इस सस्ती कार में सनरूफ लगा डाला! पेश किया इसका गजब रेसिंग मॉडल, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Tata Altroz Racer showcase in Bharat Mobility Expo 2024 with Sunroof and New Features

टाटा ने कमाल कर डाला, अपनी इस सस्ती कार में सनरूफ लगा डाला! पेश किया इसका गजब रेसिंग मॉडल

टाटा मोटर्स ने एक नया कमाल कर दिया है। जी हां, क्योंकि कंपनी ने अपनी सस्ती कार टाटा अल्ट्रोज में सनरूफ लगा दिया है। भारत मोबिलिटी एक्सपो 2024 में कंपनी इस मॉडल में पेश करेगी। आइए इसकी डिटेल जानते हैं।

Admin लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीThu, 1 Feb 2024 11:53 AM
share Share
Follow Us on
टाटा ने कमाल कर डाला, अपनी इस सस्ती कार में सनरूफ लगा डाला! पेश किया इसका गजब रेसिंग मॉडल

1 से 3 फरवरी तक नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित भारत मोबिलिटी एक्सपो 2024 ने टाटा मोटर्स को फ्यूचर मोबिलिटी के लिए अपना दृष्टिकोण प्रस्तुत करने के लिए एक प्लेटफॉर्म प्रदान किया है। इस दौरान भारत मोबिलिटी एक्सपो 2024 में टाटा मोटर्स (Tata Motors) की नई अल्ट्रोज देखने को मिलेगी, जो इस मॉडल का रेसर वैरिएंट होगा। इसमें रेसिंग कार से इंस्पायर डिजाइन और शानदार प्रदर्शन देखने को मिलेगा। आइए जरा विस्तार से इस कार की खासियत जानते हैं।

Hyundai i20 N से मुकाबला

अल्ट्रोज रेसर, अल्ट्रोज़ का एक पावरफुल अवतार होगा। इसमें ब्लैक व्हील, सनरूफ और व्हाइट रेसिंग लाइनिंग देखने को मिलेगी। बॉडी कलर में गजब की डिजाइन और स्पोर्टीनेस देखने को मिलेगा। इस कार को 2023 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया गया था। लॉन्च होने के बाद ये कार Hyundai i20 N लाइन को टक्कर देगी।

 नया 1.2 TGDI इंजन

अल्ट्रोज रेसर में टाटा का नया 1.2 TGDI इंजन मिलता है, जो भारतीय बाजार में वर्तमान में उपलब्ध अल्ट्रोज आई-टर्बो की तुलना में अधिक पावरफुल होगा। बता दें कि मौजूदा नेक्सन को 1.2 लीटर NA पेट्रोल, 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल, CNG के साथ-साथ 1.5 लीटर डीजल इंजन विकल्प में पेश किया जाता है। 

कम RPM पर बेहतर प्रदर्शन
अफवाह है कि नया 1.2L TGDi इंजन 5,000 RPM पर 125 bhp की पावर और 1,700 और 3,500 RPM के बीच प्रभावशाली 225 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, जो कम RPM पर बेहतर प्रदर्शन करेगी। इसे टाटा के नए 7-स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन के साथ जोड़े जाने की उम्मीद है, जो मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों विकल्प प्रदान करेगा।

एडवांस फीचर्स से होगी लैस

टाटा मोटर्स ने अल्ट्रोज रेसर में कई फ्यूचरिस्टिक फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले से लैस 10.2 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन शामिल है। हालांकि, इसमें सिंगल-पेन सनरूफ की सुविधा होने की उम्मीद है। अन्य एडवांस फीचर्स में 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और टच और टॉगल-स्टाइल क्लाइमेट कंट्रोल पैनल देखने को मिल सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।