Hindi Newsऑटो न्यूज़OPG Ferrato Electric Scooter Range Gets A Price Cut

इस कंपनी ने एक झटके में इलेक्ट्रिक स्कूटर की पूरी रेंज कर दी सस्ती, कीमत ₹49999 से शुरू; देखें लिस्ट

  • इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में तगड़ा कॉम्पटीशन देखने को मिल रहा है। एक तरफ जहां ओला इलेक्ट्रिक जैसी बड़ी कंपनी बेहद सस्ते दाम में मॉडल लॉन्च कर रही है। तो दूसरी तरफ, दूसरी कंपनियां भी इस रेस में पीछे नहीं है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानTue, 11 March 2025 06:28 PM
share Share
Follow Us on
इस कंपनी ने एक झटके में इलेक्ट्रिक स्कूटर की पूरी रेंज कर दी सस्ती, कीमत ₹49999 से शुरू; देखें लिस्ट

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में तगड़ा कॉम्पटीशन देखने को मिल रहा है। एक तरफ जहां ओला इलेक्ट्रिक जैसी बड़ी कंपनी बेहद सस्ते दाम में मॉडल लॉन्च कर रही है। तो दूसरी तरफ, दूसरी कंपनियां भी इस रेस में पीछे नहीं है। दरअसल, अब ग्रीन मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए OPG मोबिलिटी ने अपने स्कूटर की रेंज को सस्ता करने का ऐलान किया है। कंपनी ने अपनी टू-व्हीलर स्कूटर रेंज फेराटो (Ferrato) की कीमतों में कटौती कर दी है। कंपनी ने इन मॉडल को ज्यादा अफॉर्डेबल बनाने के लिए ये फैसला लिया है।

कंपनी का कहना है कि प्राइस कट के फैसले के बाद हमें अपनी कंपिटिशन प्रोडक्ट्स के साथ मुकाबला करने में आसानी होगी। मेक इन इंडिया इनीशिएटिव्स के तौर पर OPG मोबिलिटी ने प्रोडक्शन कैपेसिटी में अच्छा काम किया है। इसी का फायदा उठाते हुए कंपनी अपने प्रोडक्ट्स की कीमतों को घटाने का एलान कर रही है। प्राइस कट के बाद अब कंपनी के फेराटो पोर्टफोलियो की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 49,999 रुपए हो गई है।

ये भी पढ़ें:इस इलेक्ट्रिक 2W कंपनी को मिली 617% की ग्रोथ; ये ओला, चेतक, आईक्यूब या एथर नहीं

कंपनी ने फेराटो ब्रांड के तहत आने वाले स्कूटर्स की लिस्ट में फेराटो फास्ट F4, फेराटो फास्ट F2F, 5 फेराटो फ्रीडम LI शामिल हैं। इन स्कूटर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत अब 49,999 रुपए से शुरू होती है। वहीं, टॉप वैरिएंट के लिए एक्स-शोरूम कीमत 1,54,999 रुपए तक जाती है। चलिए इस रेंज के सभी मॉडल की कीमत पर एक नजर डालते हैं।

OPG फेराटो टू-व्हीलर की नई कीमतें
फेराटो मॉडलनई कीमत
फेराटो फ्रीडम LA49,999 रुपए
फेराटो क्लासिक59,999 रुपए
फेराटो फ्रीडम LI69,999 रुपए
फेराटो फास्ट F2F79,999 रुपए
फेराटो फास्ट F2T89,999 रुपए
फेराटो फास्ट F2B89,999 रुपए
फेराटो फास्ट F31,04,999 रुपए
फेराटो फास्ट F41,09,999 रुपए
फेराटो मोटो फास्ट1,33,999 रुपए
फेराटो डिसरप्टर1,54,999 रुपए

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।