Hindi Newsऑटो न्यूज़Nissan Magnite Achieves 50,000 Export Sales Milestone

इस देसी SUV पर विदेशी ग्राहक ऐसे हुए फिदा, 50000 यूनिट का रिकॉर्ड बना दिया; कीमत सिर्फ ₹5.99 लाख

  • निसान इंडिया के लिए जिस एक कार ने पूरा मार्केट साध रखा है उसके सिर पर नई उपलब्धि का ताज सज गया है। दरअसल, इस छोटी SUV ने 50,000 यूनिट एक्सपोर्ट सेल्स का माइलस्टोन सेट कर दिया है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानTue, 4 March 2025 01:09 PM
share Share
Follow Us on
इस देसी SUV पर विदेशी ग्राहक ऐसे हुए फिदा, 50000 यूनिट का रिकॉर्ड बना दिया; कीमत सिर्फ ₹5.99 लाख

निसान इंडिया के लिए जिस एक कार ने पूरा मार्केट साध रखा है उसके सिर पर नई उपलब्धि का ताज सज गया है। दरअसल, इस छोटी SUV ने 50,000 यूनिट एक्सपोर्ट सेल्स का माइलस्टोन सेट कर दिया है। इसके अलावा, निसान ने यह भी घोषणा की है कि 1-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1-लीटर नॉर्मल पेट्रोल इंजन दोनों अब E20 फ्यूल कंप्लायंट हैं। निसान ने नवंबर 2024 में राइट-हैंड-ड्राइव मैग्नाइट फेसलिफ्ट का एक्सपोर्ट शुरू किया था। बाद में जनवरी 2025 में निसान ने चेन्नई के कामराजार पोर्ट से लगभग 2,900 यूनिट की शिपिंग करके लैटिन अमेरिकी बाजारों में लेफ्ट-हैंड-ड्राइव मैग्नाइट का एकस्पोर्ट शुरू किया।

इसी तरह, फरवरी 2025 में कंपनी ने मध्य पूर्व, उत्तरी अफ्रीका और एशिया प्रशांत रीजन में 2,000 से अधिक यूनिट और लैटिन अमेरिकी बाजारों का चयन करने के लिए लेफ्ट-हैंड-ड्राइव मॉडल की 5,100 से अधिक यूनिट भेजीं। निसान का कहना है कि मजबूत एक्सपोर्ट सेल्स के आंकड़े ब्रांड की 'वन कार, वन वर्ल्ड' रणनीति को मजबूत करते हैं और एक प्रमुख निर्यात केंद्र के रूप में भारत की भूमिका को मजबूत करते हैं। भारत में तैयार मैग्नाइट अब दुनिया भर के 65 देशों में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Nissan Magnite

Nissan Magnite

₹ 6 - 11.5 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Maruti Suzuki Fronx

Maruti Suzuki Fronx

₹ 7.51 - 13.04 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Tata Punch

Tata Punch

₹ 6.2 - 10.32 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Hyundai Exter

Hyundai Exter

₹ 6.2 - 10.5 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Renault Kiger

Renault Kiger

₹ 6.1 - 11.23 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Renault Triber

Renault Triber

₹ 6.1 - 8.98 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
ये भी पढ़ें:मारुति के पास बच गया इग्निस का पुराना स्टॉक, अब खाली करने दे रही बड़ा डिस्काउंट

निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट के फीचर्स

इसमें वायरलेस चार्जर, अराउंड व्यू मॉनिटर, न्यू i Key, वॉक अवे लॉक, रिमोट इंजन स्टार्ट इन 60 मीटर जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। क्लीन एयर के लिए इसमें कंपनी ने एडवांस एयर फिल्टर लगाया है। ऑटो डिम फ्रेमलेस IRVM (Inside Rear-View Mirror) इसको और खास बनाते हैं। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग समेत कई सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

इसमें 1.0-लीटर NA पेट्रोल और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आती है। इसका पहला इंजन 71bhp की पावर और 96Nm का टॉर्क जेनरेट करने में कैपेबिल है। इसे 5-स्पीड MT या 5-स्पीड AMT के साथ लिया जा सकता है। यह इंजन 6-स्पीड MT या CVT के साथ उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें:₹6.70 लाख की इस लग्जरी कार का दीवाना हुआ पूरा देश, एक बार फिर बनी नंबर-1

निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट की इंट्रोडक्टरी प्राइस 5.99 लाख से शुरू होती है। ये टॉप मॉडल के लिए 11.50 लाख तक जाती है। कंपनी का दावा है कि ये कार बेस्ट इन क्लास कम्फर्ट के साथ आती है। इसमें 360 डिग्री लेदर टच मिलता है। कंपनी का दावा है कि यह इस सेगमेंट में पहली बार है। इसमें हीट इंसुलेशन कोटिंग वाली सीट्स मिलती हैं। 4 एम्बिएंट लाइटिंग है। इसमें 540 लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें