Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Suzuki Starts Installing EV Chargers At NEXA Outlets

मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की तैयारी, नेक्सा शोरूम पर लगने लगे चार्जर; दमदार डिजाइन और 500Km की रेंज

  • मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाली है। दरअसल, कंपनी की तरफ से ऐसा कहा गया है कि वो अपनी eVX इलेक्ट्रिक SUV जनवरी 2025 में लॉन्च करेगी।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानTue, 3 Sep 2024 10:23 AM
share Share
Follow Us on

मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाली है। दरअसल, कंपनी की तरफ से ऐसा कहा गया है कि वो अपनी eVX इलेक्ट्रिक SUV जनवरी 2025 में लॉन्च करेगी। ऐसे में अब कंपनी ने अपने नेक्सा आउटलेट पर ईवी चार्जर लगवाना शुरू कर दिए हैं। इससे साफ होता है कि कंपनी eVX की लॉन्च से पहले अपने चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करना चाहती है। इससे ये भी साफ हो गया कि इस कार को नेक्सा डीलरशिप से बेचा जाएगा। कंपनी 17 से 22 जनवरी को नई दिल्ली में होने वाले भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में eVX SUV के प्रोडक्शन-स्पेक से पर्दा उठाएगी।

मारुति सुजुकी eVX का डिजाइन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

सुजुकी eVX के डिजाइन की बात करें तो कॉन्सेप्ट मॉडल की तुलना में ये काफी अलग होगी। इसमें पीछे की तरफ पूरी चौड़ाई को कवर करने वाले हॉरीजोंटल LED लाइट बार मिलेंगे। इसमें एक हाई-माउंटेड स्टॉप लैम्प, शार्क फिन एंटीना और एक स्लोव टैरिस मिलता है। इसके एक्सटीरियर की बात करें इसमें एक रेक्ड फ्रंट विंडशील्ड, स्कॉवयर-ऑफ व्हील और वार्प के अंदर छिपी मस्कुलर साइड क्लैडिंग मिलती है। इसमें 17-इंच के एलॉय व्हील मिलेंगे।

ये भी पढ़ें:वरना, सिटी, सियाज, वर्टूस जैसी कारों का ‘खेल बिगाड़ने’ लॉन्च हुई ये नई कार

सुजुकी eVX में सिंगल और डुअल-इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप दोनों उपलब्ध होंगे। इसे यूरोप और जापान जैसे इंटरनेशनल मार्केट के लिए आरक्षित किया जा सकता है। eVX को 60 किलोवाट ली-आयन बैटरी पैक से लैस किया जा सकता है, जो लगभग 500 किमी की ड्राइविंग रेंज दे सकती है। टेस्टिंग के दौरान स्पॉट की गई फोटोज में दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और डुअल-स्क्रीन लेआउट भी दिखाया गया है।

ये भी पढ़ें:अब पेट्रोल नहीं बल्कि गाड़ी में डलवाएं ये नया फ्यूल, हर महीने होगी महाबचत!

मारुति सुजुकी eVX की लंबाई लगभग 4,300 mm, चौड़ाई 1,800 mm और ऊंचाई 1,600 mm हो सकती है। भारत में इसका मुकाबला अपकमिंग महिंद्रा XUV700 बेस्ड इलेक्ट्रिक SUV, हुंडई क्रेटा बेस्ड ईवी, टाटा कर्व ईवी, होंडा एलिवेट ईवी, किआ सेल्टोस ईवी जैसे दूसरे इलेक्ट्रिक मॉडल से होगा। 2025 और 2026 में शून्य-उत्सर्जन व्हीकल को लॉन्च करने की योजना है। इसे टोयोटा के 40PL से प्राप्त 27L आर्किटेक्चर पर तैयार किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें