सिंगल चार्ज पर 250Km दौड़ने वाली इलेक्ट्रिक क्रूजर मोटरसाइकिल हो गई सस्ती, कंपनी दे रही हजारों की छूट
देश के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में एक नाम कोमाकी का भी है। ये कंपनी तेजी से अपनी जड़ें ऑटो मार्केट में फैला रह है। भले ही अभी इसकी गितनी बड़े खिलाड़ियों में नहीं होती हो, लेकिन अपने शानदार प्रोडक्ट की वजह से अब लोग इसे जानने लगे हैं।

देश के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में एक नाम कोमाकी का भी है। ये कंपनी तेजी से अपनी जड़ें ऑटो मार्केट में फैला रह है। भले ही अभी इसकी गितनी बड़े खिलाड़ियों में नहीं होती हो, लेकिन अपने शानदार प्रोडक्ट की वजह से अब लोग इसे जानने लगे हैं। ऐसे में कंपनी अपने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर पोर्टफोलियो की सेल्स बढ़ाने के लिए शानदार डिस्काउंट लेकर आई है। दरअसल, इस महीने कंपनी अपने व्हीकल पर 35,000 तक की छूट दे रही है। इस डिस्काउंट में उसकी क्रूजर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल कोमाकी रेंजर भी शामिल है।
कोमाकी रेंजर इलेक्ट्रिक क्रूजर मोटरसाइकिल। जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.40 लाख रुपए है। इसमें 3.6kWh की बैटरी मिलती है। कोमाकी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज पर 200 से 250Km की रेंज देती है। बाइक की टॉप स्पीड 88Km/h की है। इस ईवी के टॉप स्पीड की बात करें तो कोमाकी रेंज इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक 80 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ने में सक्षम है। इसके चार्जिंग टाइम की बात करें तो यह 0 से 90 प्रतिशत चार्ज होने में सिर्फ 4 घंटे का समय लगाती है।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Komaki Ranger
₹ 1.85 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Yamaha MT-15 V2
₹ 1.69 - 1.74 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Royal Enfield Hunter 350
₹ 1.5 - 1.75 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Harley-Davidson X440
₹ 2.4 - 2.79 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

TVS Raider
₹ 85,010 - 1.04 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

TVS Ronin
₹ 1.38 - 1.73 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
इसमें LED लाइट, एग्जॉस्ट साउंड के लिए स्पीकर जैसे फीचर्स हैं। बाइक के अन्य फीचर्स में कम्फर्ट सीट, डुअल स्टोरेज, डुअल पैसेंजर फुटरेस्ट, रियर टेल लैम्प गार्ड, रियर बैक रेस्ट, साइड स्टैंड सेंसर, फ्रंट बॉडी गार्ड, मोबाइल चार्जर, टर्बो मोड, ब्लूटूथ विद साउंड सिस्टम, गियर मोड, रिवर्स मोड और क्रूज कंट्रोल और टेलीस्कोपिक शॉकर्स शामिल हैं। यह मॉडल ऑनबोर्ड नेविगेशन के साथ अपग्रेडेड 7-इंच TFT स्क्रीन के साथ आता है। कंपनी इस पर 3 साल या 30,000Km की वारंटी भी देती है।
कोमाकी के पोर्टफोलियो में लो-स्पीड स्कूटर, हाई-स्पीड स्कूटर और क्रूजर बाइक शामिल हैं। लो-स्पीड स्कूटर में 9 मॉडल SE/X4, XR1, CAT-2.0, XGT-X1, MG-PRO, XGT-KM, X5, X2 VOGUE और VP शामिल हैं। वहीं हाई-स्पीड स्कूटर में X3, SE-Pro, SE-Ultra, SE-Max, MG-PRO, MG-PRO +, X-ONE PRIME, X-ONE ACE, CAT 2.0 NXTCAT 2.0 ECO, CAT 3.0, Cat 3.0 NXT, FLORA, VENICE, TN-95 और LY शामिल हैं। वहीं, रेंजर में RANGER और M-16 मॉडल शामिल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।