Hindi Newsऑटो न्यूज़Hyundai Ioniq 5 Electric Sold Only 24 Unit in December 2024

600Km रेंज और 2 लाख का डिस्काउंट, फिर भी इस कार को सिर्फ 24 लोगों ने खरीदा; सेल में हुई फिसड्डी!

  • हुंडई मोटर इंडिया 17 जनवरी को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में अपनी क्रेटा इलेक्ट्रिक लॉन्च करने वाली है। उम्मीद है कि इस इलेक्ट्रिक कार को ईवी सेगमेंट में बेहतर रिस्पॉन्स मिलेगा। साथ ही, इसकी सेल्स के आंकड़े भी बेहतर होंगे।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानWed, 8 Jan 2025 09:47 AM
share Share
Follow Us on

हुंडई मोटर इंडिया 17 जनवरी को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में अपनी क्रेटा इलेक्ट्रिक लॉन्च करने वाली है। उम्मीद है कि इस इलेक्ट्रिक कार को ईवी सेगमेंट में बेहतर रिस्पॉन्स मिलेगा। साथ ही, इसकी सेल्स के आंकड़े भी बेहतर होंगे। दरअसल, कंपनी के पोर्टफोलियो में अभी सिर्फ आयोनिक 5 बची है। इस इलेक्ट्रिक SUV की सेल्स के आंकड़े लगातर कम हो रहे हैं। पिछले महीने यानी दिसंबर 2024 में इसकी सिर्फ 24 यूनिट बिकीं। पिछले 6 महीने के दौरान ये आयोनिक 5 की ये दूसरी सबसे कमजोर सेल भी है। बता दें कि कंपनी इसे सिंगल वैरिएंट में बेचती है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 46.05 लाख रुपए है। कंपनी दिसंबर में इस पर 2 लाख का डिस्काउंट भी दे रही थी।

हुंडई आयोनिक 5 इलेक्ट्रिक सेल्स 2024
महीनायूनिट
जुलाई36
अगस्त40
सितंबर31
अक्टूबर32
नवंबर22
दिसंबर24
टोटल185
ये भी पढ़ें:नाम बड़े दर्शन छोटे... इस कार से बुरी तरह रूठे ग्राहक, दिसंबर में 1 यूनिट बिकी

हुंडई आयोनिक 5 का स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स

आयोनिक 5 की लंबाई 4634mm, चौड़ाई 1890mm और ऊंचाई 1625mm है। इसका व्हीलबेस 3000mm है। इसके इंटीरियर में ईको-फ्रेंडली मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है। डैशबोर्ड और डोर ट्रिम्स पर सॉफ्ट टच मटेरियल दिया है। आर्मरेस्ट, सीट अपहोल्स्ट्री और स्टीयिरिंग व्हील पर पिक्सल डिजाइन मिलता है। कंपनी का कहना है कि कार के क्रैश पैड, स्विच, स्टीयरिंग व्हील, डोर पैनल पर बायो पेंट किया गया है। इसकी HDPI को 100% रिसाइकिल करके फिर से इस्तेमाल किया जा सकता है।

इस इलेक्ट्रिक कार के अंदर 12.3-इंच स्क्रीन का पेयर मिलता है। जिसमें इस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टचस्क्रीन साथ दिया है। कार में हेडअप डिस्पले भी मिलता है। कार में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स, वर्चुअली इंजन साउंड, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, चार डिस्क ब्रेक, मल्टी कोलाइजन-अवॉइडेंस ब्रेक, पावर चाइल्ड लॉक दिया है। इसमें लेवल 2 ADAS भी दिया है, जो 21 सेफ्टी फीचर्स को सपोर्ट करता है।

ये भी पढ़ें:वैगनआर, अर्टिगा, स्विफ्ट, विटारा समेत मारुति के 16 मॉडल पर भारी पड़ी ये कार

इस इलेक्ट्रिक कार में 72.6kWh का बैटरी पैक दिया है। ये सिंगल चार्ज पर ARAI-सर्टिफाइट 631km की रेंज देती है। आयोनिक 5 में सिर्फ रियर व्हील ड्राइव मिलता है। इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 217hp का पावर और 350Nm का टॉर्क जनरेट करती है। ये कार 800 वाट की सुपरफास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि 18 मिनट की चार्जिंग में ये 10 से 80% तक चार्ज हो जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें