बेस, मिड या टॉप... जानिए होंडा अमेज के किस वैरिएंट पर टूट पड़े ग्राहक? मिल रहीं तबड़तोड़ बुकिंग
- होंडा की न्यू जनरेशन अमेज भारतीय बाजार में एंट्री कर चुकी है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8 लाख रुपए है। अपने सेगमेंट में ये ADAS फीचर वाली पहली सेडान है। कंपनी इसकी बुकिंग शुरू कर चुकी है।
होंडा की न्यू जनरेशन अमेज भारतीय बाजार में एंट्री कर चुकी है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8 लाख रुपए है। अपने सेगमेंट में ये ADAS फीचर वाली पहली सेडान है। कंपनी इसकी बुकिंग शुरू कर चुकी है। इसे तीन वैरिएंट V, VX और ZX में लॉन्च किया गया है। अब इसकी बुकिंग के डेटा सामने आ गया है। कंपनी ने दावा किया है कि इसके टॉप-स्पेक वैरिएंट ZX का कुल बुकिंग में लगभग 60% योगदान है। अमेज ZX की एक्स-शोरूम कीमत 10.90 लाख रुपए है। इसमें सेगमेंट-फर्स्ट कैमरा-बेस्ड ADAS सेटअप के साथ 15-इंच डुअल-टोन एलॉय व्हील जैसे फीचर्स भी दिए हैं।
अमेज ZX के दूसरे फीचर्स की बात करें तो इसमें LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप और अमेज CVT के लिए रिमोट स्टार्ट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, रियर AC वेंट, रियरव्यू और लेन-वॉच कैमरा, ऑटो हेडलैंप और वाइपर जैसी फीचर्स भी दिए हैं। नए एक्सटीरियर, इंटीरियर और कुछ सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स की मदद से न्यू अमेज ग्राहकों की पसंद आ रही है। कंपनी ग्राहकों को एक्सेसरी के तौर में ऑप्शनल सीट कवर भी दे रहा है, जो एक्स्ट्रा कीमत पर सीट वेंटिलेशन और मसाज फंक्शन जैसे फंक्शन देता है।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंHonda Amaze
₹ 8 - 10.9 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Vespa ZX 125
₹ 1.18 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Zelio Eeva ZX
₹ 59,000 - 62,000
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Tunwal Storm ZX
₹ 90,000
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Kawasaki Ninja ZX-6R
₹ 11.09 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Tata Curvv EV
₹ 17.49 - 21.99 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
न्यू अमेज के कई फीचर्स उसके सबसे बड़े कॉम्पटीटर और देश की नंबर-1 सेडान डिजायर के बराबर है। न्यू जेन डिजायर की नवंबर से बिक्री शुरू हुई है। खास बात ये है कि होंडा न्यू अमेज में 360-डिग्री कैमरा और सनरूफ जैसे फीचर्स नहीं दिए हैं। जबकि डिजायर के टॉप-स्पेक ZXI+ में मिलते हैं। जहां तक कीमतों की बात है डिजायर की कीमत 10.14 लाख रुपए है, जो अमेज के टॉप वैरिएंट से कम है। ग्राहकों के लिए नई अमेज की टेस्ट ड्राइव 16 दिसंबर से शुरू होने वाली है। वहीं, डिलीवरी दिसंबर के आखिर तक शुरू हो जाएगी।
अपडेटेड थर्ड-जेनरेशन अमेज में सिंगल 1.2-लीटर NA पेट्रोल इंजन दिया है। सभी वैरिएंट में 5-स्पीड मैनुअल और CVT गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। इसमें मिलने वाला पेट्रोल इंजन 89bhp की पावर और 110Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। माइलेज की बात करें तो इसके मैनुअल वैरिएंट का माइलेज 18.65kmpl का है। वहीं, ऑटोमैटिक वैरिएंट का माइलेज 19.46kmpl का है।
नया मॉडल 28 सेफ्टी फीचर्स से लैस
होंडा की पुरानी अमेज को क्रैश टेस्ट में सिर्फ 2-स्टार रेटिंग मिली थी। कम रेटिंग मिलने की बड़ी वजह कर्टेन एयरबैग और ESC (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल) जैसे कुछ फीचर्स की कमी का होना था। ऐसे में नई अमेज कई एक्स्ट्रा सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं, जो इसे 5-स्टार क्रैश रेटिंग दिला सकते हैं। नए मॉडल में 28 सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं जिसमें ESC, ब्लाइंड-स्पॉट सहायता के लिए एक लेन वॉच कैमरा, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, स्टैंडर्ड 6 एयरबैग, सभी 5 लोगों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट और सीट-बेल्ट रिमाइंडर हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।