Hindi Newsऑटो न्यूज़EV Batteries Likely To Have 40 Percent Longer Life Than Expected

अब आंख बंद करके खरीदें इलेक्ट्रिक व्हीकल! स्टडी में हुआ बैटरी की लाइफ से जुड़ा बड़ा खुलासा

  • इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने को लेकर आज भी कई ग्राहक कन्फ्यूज नजर आते हैं। खासकर इन व्हीकल की बैटरी की कीमतें और बदलवाने के खर्च को लेकर लोगों के मन में डर बना हुआ है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानThu, 12 Dec 2024 01:23 PM
share Share
Follow Us on
अब आंख बंद करके खरीदें इलेक्ट्रिक व्हीकल! स्टडी में हुआ बैटरी की लाइफ से जुड़ा बड़ा खुलासा

इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने को लेकर आज भी कई ग्राहक कन्फ्यूज नजर आते हैं। खासकर इन व्हीकल की बैटरी की कीमतें और बदलवाने के खर्च को लेकर लोगों के मन में डर बना हुआ है। ऐसे ग्राहकों के लिए Stanford यूनिवर्सिटी की एक रिपोर्ट आई है। जिसे जानने के बाद लोगों का कन्फ्यूजन भी दूर होगा। साथ ही, इन्हें खरीदने को लेकर मन में भरोसा भी पैदा होगा। SLAC-स्टैनफोर्ड बैटरी सेंटर के वैज्ञानिकों द्वारा की गई स्टडी से यह पता चला है कि ईवी बैटरी पैक की लाइफ लंबी हो सकती है।

स्टडी मौजूदा बैटरी परीक्षण पद्धतियों में एक दोष की ओर इशारा करता है, जो वास्तविक दुनिया के परिदृश्यों को दोहराने में नाकाम रहा। स्टडी के परिणाम विरोधाभासी लगते हैं, क्योंकि आम धारणा यह है कि वास्तविक दुनिया के परिदृश्य बैटरी जीवन को कम कर देंगे। लेकिन अध्ययन का दावा है कि वास्तव में इसके विपरीत सच हो सकता है। दावे के मुताबिक, इन दिनों ई-व्हीकल में इस्तेमाल होने वाले बैटरी पैक की लाइफ 40% ज्यादा होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें:TVS की 300cc एडवेंचर मोटरसाइकिल की टेस्टिंग शुरू, कैमरे में हुई कैद

स्टडी में बताया गया प्राथमिक मुद्दा यह है कि बैटरी परीक्षण निरंतर डिस्चार्ज और रिचार्ज चक्रों के आधार पर किया जाता है। हालांकि, वास्तविक दुनिया के ड्राइविंग परिदृश्य में ऐसा नहीं हो सकता है। यही कारण है कि प्रयोगशाला वातावरण में निर्धारित बैटरी लाइव साइकल ईवी बैटरी पैक के वास्तविक जीवनकाल का संकेत नहीं दे सकते हैं।

उदाहरण के लिए, छोटी यात्राएं और लंबी दूरी की यात्राएं दोनों ही शामिल हो सकती हैं। ट्रैफिक सिग्नल पर रुकना पड़ता है और EV पार्किंग एरिया में काफी समय बिताते हैं। रीजेनरेटिव ब्रेकिंग और एक्सेलेरेशन जैसी चीजें भी बैटरी की लाइफ को प्रभावित करती हैं। चार्जिंग व्यवहार भी अलग-अलग होता है, कुछ उपयोगकर्ता डेली चार्ज करना चुनते हैं, जबकि अन्य सप्ताह में सिर्फ एक या दो बार चार्ज कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:1 जनवरी से कितनी महंगी हो जाएंगी मारुति, हुंडई समेत 6 कंपनी की कारें, देंखे LIST

EV बैटरी की लाइफ का ज्यादा रियलस्टिक अनुमान लगाने के लिए, ड्राइविंग डेटा के आधार पर चार अलग-अलग डिस्चार्ज प्रोफाइल बनाई गईं। फिर इनका इस्तेमाल 92 कमर्शियली तौर से प्रोड्यूस लिथियम-आयन बैटरी पैक का परीक्षण करने के लिए किया गया। परीक्षण 2 साल से ज्यादा की अवधि के लिए किए गए। अध्ययन के रिजल्ट काफी चौंकाने वाले थे। रीजेनरेटिव ब्रेकिंग EV बैटरी पैक की लाइफ को बेहतर बनाने में कारगर साबित हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें