Hindi Newsऑटो न्यूज़electric two vehicle sales first week of january 2025

एक अकेला, सब पर भारी! नए साल के सप्ताह में ही ओला, बजाज, एथर को इस मॉडल ने लगा दिया साइड!

  • साल 2024 के आखिरी महीने यानी दिसंबर में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की सेल्स ने सभी को चौंका दिया था। दरअसल, इस आखिरी महीने में बजाज ऑटो ने ओला इलेक्ट्रिक को पीछे छोड़ते हुए नंबर-1 को पोजीशन पर अपना कब्जा जमा लिाय था।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानWed, 8 Jan 2025 07:04 PM
share Share
Follow Us on

साल 2024 के आखिरी महीने यानी दिसंबर में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की सेल्स ने सभी को चौंका दिया था। दरअसल, इस आखिरी महीने में बजाज ऑटो ने ओला इलेक्ट्रिक को पीछे छोड़ते हुए नंबर-1 को पोजीशन पर अपना कब्जा जमा लिाय था। पूरी साल में ये पहला मौका था जब ओल को अपनी पोजीशन गंवना पड़ी। हालांकि, 2025 की शुरुआती भी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट के लिए चौंकान वाली शुरू हुई है। दरअसल, जनवरी 2025 के पहले सप्ताह इस सेगमेंट में टीवीएस मोटर कंपनी नंबर-1 पोजीशन पर बनी है। इसने सेल्स में बजाज ऑटो, एथर एनर्जी और ओला इलेक्ट्रिक जैसी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है।

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेल्स फर्स्ट वीक जनवरी 2025
रैंकमॉडलयूनिट
1टीवीएस मोटर्स कंपनी6,144
2बजाज ऑटो4,659
3एथर एनर्जी3,267
4ओला इलेक्ट्रिक3,144
5ग्रीव्स इलेक्ट्रिक763
6बगॉस ऑटो299
7रिवोल्ट मोटर्स243
8हीरो मोटोकॉर्प229
9प्योर एनर्जी188
10काइनेटिक ग्रीन158
डेटा: वाहन, 8 जनवरी 2025 (7AM)

वाहन की वेबसाइट से 8 जनवरी तक लिए गए डेटा के मुताबिक, टीवीएस मोटर्स कंपनी 6,144 यूनिट, बजाज ऑटो 4,659 यूनिट, एथर एनर्जी 3,267 यूनिट, ओला इलेक्ट्रिक 3,144 यूनिट, ग्रीव्स इलेक्ट्रिक 763 यूनिट, बगॉस ऑटो 299 यूनिट, रिवोल्ट मोटर्स 243 यूनिट, हीरो मोटोकॉर्प 229 यूनिट, प्योर एनर्जी 188 यूनिट और काइनेटिक ग्रीन 158 यूनिट बेच चुकी थी। यानी टॉप-10 की लिस्ट में ओला नंबर-4 पर है। खास बात ये है कि टीवीएस और बजाज के बीच 1,485 यूनिट का बड़ा अंतर है।

TVS आईक्यूब के फीचर्स

टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर 7 इंच टीएफटी टचस्क्रीन, क्लीन यूआई, इनफिनिटी थीम पर्सनलाइजेशन, वॉयस असिस्ट, एलेक्सा स्किलसेट, इंट्यूटिव म्यूजिक प्लेयर कंट्रोल, ओटीए अपडेट, चार्जर के साथ प्लग-एंड-प्ले कैरी के साथ फास्ट चार्जिंग, सेफ्टी इंफोर्मेशन, ब्लूटूथ और क्लाउड कनेक्टिविटी ऑप्शन, 32 लीटर स्टोरेज स्पेस जैसी फीचर्स के साथ आता है।

इसमें 5.1 kWh बैटरी पैक मिलता है, जिसकी रेंज 140 किमी है। टीवीएस आईक्यूब में 5-वे जॉयस्टिक इंटरएक्टिविटी, म्यूजिक कंट्रोल, व्हीकल हेल्थ के साथ प्रोएक्टिव नोटिफिकेशन, 4G टेलीमैटिक्स और ओटीए अपडेट मिलता है। स्कूटर थीम पर्सनलाइजेशन, वॉयस असिस्ट और एलेक्सा के साथा आता है। यह 1.5kW फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट करता है। इसका स्मार्टकनेक्ट प्लेटफॉर्म को बेहतर नेविगेशन सिस्टम, टेलीमैटिक्स यूनिट, एंटी-थेफ्ट और जियोफेंसिंग जैसी सुविधाएं देता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें