Hindi Newsऑटो न्यूज़byd seal gets maximum discount of rs 2 lakh during festive season

खुशखबरी: इस धांसू इलेक्ट्रिक कार पर आया ₹2 लाख का डिस्काउंट, सिंगल चार्ज पर मिलता है 580 km का रेंज!

भारतीय मार्केट में BYD Seal ग्राहकों के लिए 3 वेरिएंट में उपलब्ध है। बता दें कि इस फेस्टिवल सीजन BYD Seal के टॉप-स्पेक परफॉर्मेंस ट्रिम पर ग्राहक अधिकतम 2.50 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 18 Oct 2024 12:15 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से लगातार इलेक्ट्रिक कारों (EV) की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। हालांकि, इस सेगमेंट में मौजूदा समय में टाटा मोटर्स का एकतरफा दबदबा बरकरार है। बता दें कि भारत में होने वाली कुल इलेक्ट्रिक कार की बिक्री में करीब 65 पर्सेंट हिस्सेदारी अकेले टाटा मोटर्स की। अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल, दिग्गज कार निर्माता कंपनी BYD अपनी पॉपुलर इलेक्ट्रिक कार सील पर इस फेस्टिव सीजन बंपर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। न्यूज वेबसाइट gaadiwaadi में छपी एक खबर के अनुसार, इस दौरान BYD Seal सेडान के टॉप-स्पेक वेरिएंट खरीदने पर ग्राहकों को अधिकतम 2.50 लाख रुपये तक की बचत हो सकती है। आइए जानते हैं BYD Seal पर मिल रहे डिस्काउंट ऑफर, फीचर्स और इसके ड्राइविंग रेंज के बारे में विस्तार से।

यहां जानिए डिस्काउंट की पूरी डिटेल्स

भारतीय मार्केट में BYD Seal ग्राहकों के लिए 3 वेरिएंट में उपलब्ध है। बता दें कि इस फेस्टिवल सीजन BYD Seal के टॉप-स्पेक परफॉर्मेंस ट्रिम पर ग्राहक अधिकतम 2.50 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं। बता दें कि BYD Seal के परफॉर्मेंस वेरिएंट पर इस फेस्टिवल सीजन 2 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट और 50,000 रुपये का 3 साल का सर्विस और मेंटेनेंस पैकेज भी ऑफर किया जा रहा है। भारतीय मार्केट में BYD Seal के परफॉर्मेंस वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 53 लाख रुपये है।

ये भी पढ़ें:ग्लैंजा सिग्नेचर एडिशन डीलर्स के पास पहुंचा, ग्राहकों को दीवाना बना रहा लुक!

धांसू फीचर्स से लैस है कार

अगर फीचर्स की बात करें तो BYD Seal में सेफ्टी के लिए कंपनी 9-एयरबैग, ADAS टेक्नोलॉजी और ट्रेक्शन कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स ऑफर करती है इसके अलावा, कार के इंटीरियर में ग्राहकों को 15.6-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, डुअल-जोन ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल के अलावा हीटिंग और वेंटिलेशन के साथ पावर्ड फ्रंट सीट भी मौजूद है।

सिंगल चार्ज पर 580 किमी दौड़ेगी कार

बैटरी और परफॉरमेंस की बात करें तो सील परफॉरमेंस ट्रिम ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ आता है। डुअल-मोटर सेटअप से लैस यह प्रीमियम सेडान 523bhp की अधिकतम पावर और 670Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। यह सिर्फ 3.8 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। इसके अलावा, इस वेरिएंट में 82.56 kWh की बड़ी बैटरी भी दी गई है जो सिंगल चार्ज पर 580 किलोमीटर तक की NEDC रेंज ऑफर करती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें