Hindi Newsऑटो न्यूज़Toyota Glanza Signature Edition Launched New Wheels and Dual tone Interiors

टोयोटा ग्लैंजा का सिग्नेचर एडिशन डीलर्स के पास पहुंचा, ग्राहकों को दीवाना बना रहा इसका लुक!

  • मारुति सुजुकी की तरह टोयोटा ने भी अपने कई सारे मॉडल की सेल्स में इजाफा करने के लिए सिग्नेचर एडिशन लॉन्च किए हैं। इसमें उसकी ग्लैंजा, हाईराइडर, इनोवा हाईक्रॉस और फॉर्च्यूनर शामिल हैं।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानFri, 18 Oct 2024 11:25 AM
share Share

मारुति सुजुकी की तरह टोयोटा ने भी अपने कई सारे मॉडल की सेल्स में इजाफा करने के लिए सिग्नेचर एडिशन लॉन्च किए हैं। इसमें उसकी ग्लैंजा, हाईराइडर, इनोवा हाईक्रॉस और फॉर्च्यूनर शामिल हैं। टोयोटा के पोर्टफोलियो की सबसे सस्ती कार ग्लैंजा है। ऐसे में अब इसका सिग्नेचर एडिशन डीलरशिप पर पहुंच गया है। कंपनी ने इसे अट्रैक्टिव बनाने के लिए इसमें डुअल-टोन एक्सटीरियर कलर, नई इंटीरियर थीम और बेहतर इक्युपमेंट के साथ नए फीचर्स जोड़े गए हैं।

टोयोटा ग्लैंजा के सिग्नेचर एडिशन में ग्रिल के ऊपर फ्रंट बंपर के टॉप एलिमेंट को पेंट कर लुक बदला गया है। साथ ही सिंगल-टोन एलॉय व्हील और ORVMs पर ब्लैक फिनिश मिलता है। गाड़ी में A-पिलर से शुरू होने वाले फ्रंट क्वार्टर पैनल पर सिग्नेचर एडिशन डिकल्स दिया है। केबिन में ऑरेंज कलर थीम के साथ डैशबोर्ड और गियर सिलेक्टर, डोर के पैड और सीट अपहोल्टस्ट्री पर ऑरेंज लेदरेट कंटेंट और स्टीयरिंग व्हील पर डुअल-टोन लेदरेट कवर मिलता है। सबसे खा इसके अलॉय व्हील हैं, जो इसे एकदम अलग लुक देते हैं।

ये भी पढ़ें:क्रेटा और सेल्टोस को टक्कर देने वाली ये SUV हो गई महंगी, इतने रुपए बढ़ा दिए

टोयोटा ग्लैंजा के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

कंपनी ने इसमें मैकेनिकल कोई चेंजेस नहीं किए हैं। इसके इंजन पावरट्रेन की बात करें तो ग्लैंजा को 1.2-लीटर NA पेट्रोल इंजन के साथ फैक्ट्री-फिटेड CNG किट ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। इसको 5-स्पीड मैनुअल और एक AMT यूनिट के साथ जोड़ा गया है, जो89bhp की पावरऔर 113Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। दूसरी ओरसीएनजी मोड मेंकेवल मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा इंजन 76bhp की पावर और 98.5Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ग्लैंजा के 1.2-लीटर पेट्रोल मैनुअल / एएमटी वैरिएंट का माइलेज 22.3kmpl है। वहीं, 1.2-लीटर पेट्रोल+सीएनजी मैनुअल वैरिएंट का माइलेज 30.61km/kg है।

ये भी पढ़ें:इस मोटरसाइकिल को अब मोती जैसे रंग में भी खरीद पाएंगे, कंपनी ने जोड़ा नया कलर

ग्लैंजा में LED प्रोजेक्ट हेडलैंप, ट्विन LED डे-टाइम रनिंग लैंप, वाइड ट्रैपेजॉइडल लोअर ग्रिल, स्लीक और डायनेमिक R17 अलॉय व्हील, LED टेल लैंप दिया है। इसमें टोयोटा का सिग्नेचर फ्रंट फेसिया और एडवांस टेक फीचर्स को जोड़ा गया है। इसके CNG वैरिएंट में भी इसी तरह के फीचर्स मिलते हैं। भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला बलेनो के साथ टाटा अल्ट्रोज और हुंडई i20 से होता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें