Hindi Newsऑटो न्यूज़Affordable Fortuner Toyota Land Cruiser FJ 4x4 will be launched soon

अब पूरा होगा फॉर्च्यूनर लेने का सपना, कम दाम में लॉन्च हो सकती है लैंड क्रूजर FJ; आ गई डिटेल

फॉर्च्यूनर लेने का सपना अब हर किसी का पूरा हो सकता है। जी हां, क्योंकि टोयोटा आने वाले दिनों में कम दाम में दमदार एसयूवी लैंड क्रूजर FJ लॉन्च कर सकती है। यह एसयूवी बिल्कुल फॉर्च्यूनर जैसी होगी।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 30 Sep 2024 12:32 PM
share Share

बहुत जल्द ग्लोबल मार्केट में फॉर्च्यूनर जैसी एक दमदार सस्ती एसयूवी देखने को मिल सकती है। कंपनी इसे टोयोटा लैंड क्रूजर FJ 4×4 नाम दे सकती है। ये एसयूवी IMV 0 स्ट्रॉन्ग इनोवेटिव इंटरनेशनल मल्टी-पर्पस व्हीकल (IMV) प्लेटफॉर्म पर तैयार की जाएगी, जो लोकप्रिय मॉडल जैसे हायलुक्स और फॉर्च्यूनर का भी बेस है। यह नया कॉन्सेप्ट टोयोटा के यूटिलिटी व्हीकल्स के फ्यूचर प्लान का संकेत देता है। जानकारी के मुताबिक टोयोटा नवंबर 2024 से लैंड क्रूजर FJ 4×4 का निर्माण थाईलैंड में शुरू कर सकती है। इसे भी मजबूत IMV 0 प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा। आइए इसकी अन्य डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़ें:बजट रखिए तैयार, अगले साल होगी टोयोटा के 2 धांसू मॉडल की एंट्री

लैंड क्रूजर FJ का उत्पादन

टोयोटा ने नवंबर 2023 में थाईलैंड में हिलक्स चैंप को एक प्रतिस्पर्धी कीमत पर पेश किया था, जिसने किफायती होने के चलते सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। गाड़ीवाड़ी के मुताबिक एक साल बाद लैंड क्रूजर FJ का उत्पादन शुरू होगा, जो फॉर्च्यूनर खरीदने की चाहत रखने वाले ग्राहकों के लिए एक सस्ता ऑप्शन बन सकता है। लगभग 4.5 मीटर लंबाई में लैंड क्रूजर FJ अपने बड़े मॉडल के जैसे ही समान व्हीलबेस शेयर करेगी।

टोयोटा फॉर्च्यूनर की कीमत में हाल के सालों में काफी बढ़ गई है, जिसके चलते फॉर्च्यूनर के कई संभावित खरीदार इसे लेने में असमर्थ हैं, क्योंकि यह आम आदमी के बजट से बाहर है। हालांकि, कीमतों में बढ़ोतरी से इसकी बिक्री पर कोई असर नहीं पड़ा है। फॉर्च्यूनर ने पिछले कुछ सालों में बड़ी सफलता हासिल की है।

आईएमवी 0 प्लेटफॉर्म पर बने वाहन फॉर्च्यूनर में देखे गए कुछ प्रीमियम फीचर्स को छोड़ सकते हैं, लेकिन इसमें वो सभी जरूरी फीचर्स देखने को मिलेंगे, जो एक यूटिलिटी व्हीकल में होते हैं। इस प्लेटफॉर्म के साथ टोयोटा अभी किफायती कारों पर फोकस कर रही है, जिससे कंपनी ग्राहकों को और आकर्षित कर सके। खासकर कंपनी ऐसे ग्राहकों को टारगेट कर रही है, जो कम पैसे में एक भौकाली एसयूवी खरीदना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें:मारुति और टोयोटा ला रहीं 5 से ज्यादा नई हाइब्रिड कारें, मिलेगा 35kmpl का माइलेज

कई नए प्रोजेक्ट पर काम कर रही टोयोटा

टोयोटा लैंड क्रूजर FJ में GD सीरीज का डीजल इंजन होगा। साथ ही एक पेट्रोल विकल्प भी होगा, जो अगली जेन की फॉर्च्यूनर में डेब्यू करने के लिए रिपोर्ट किया गया एक नया यूनिट हो सकता है। भारत में FJ को पेश किया जाएगा या नहीं, यह अभी अनिश्चित है। हालांकि, यह स्पष्ट है कि टोयोटा के पास बाजार के लिए कई प्रोजेक्ट हैं, जिसमें हायराइडर का 7-सीटर वैरिएंट और 2025 में रिलीज होने के लिए एक बिल्कुल नई इलेक्ट्रिक एसयूवी शामिल है। (p.c- gaadiwaadi)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें