Notification Icon
Hindi Newsऑटो न्यूज़2024 Hero Xtreme 160R 4V launched at Rs 138500 check details

नए अवतार में आई हीरो की ये धांसू बाइक, अब पहले से और सुरक्षित और स्टाइलिश हुई; कीमत इतनी कम कि इसे खरीदने टूटेगी भीड़

हीरो ने एक्स्ट्रीम 160R 4V (Hero Xtreme 160R 4V) का नया अवतार लॉन्च कर दिया है। यह अब और भी सुरक्षित और स्टाइलिश हो गई है। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिंदुस्तान Thu, 25 July 2024 09:51 AM
share Share

हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने भारत में हीरो ने एक्स्ट्रीम 160R 4V (Hero Xtreme 160R 4V) का 2024 एडिशन लॉन्च कर दिया है। ये बाइक अब 1,38,500 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) में मिल रही है, जो इसके पिछले प्रीमियम वैरिएंट से 2,000 रुपये ज्यादा है। इस नए मॉडल में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव के साथ-साथ कुछ नए फीचर्स भी दिए गए हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़े:टॉप-10 बाइक में इसने मारी बाजी, शाइन, पल्सर, अपाचे जैसी मोटरसाइकिल ताकती रह गईं

हीरो ने एक्स्ट्रीम 160R 4V की बॉडी और कलर ऑप्शन

हीरो ने एक्स्ट्रीम 160R 4V (Hero Xtreme 160R 4V) की पूरी बॉडी तो पहले जैसी ही है, लेकिन अब ये एक नए केव्लर ब्राउन कलर में उपलब्ध है। इसके अलावा पहले के दो कलर ऑप्शन नीऑन शूटिंग स्टार और स्टेल्थ ब्लैक को भी बरकरार रखा गया है।

हीरो ने एक्स्ट्रीम 160R 4V के नए फीचर्स

अगह हम हीरो एक्स्ट्रीम 160R 4V के नए फीचर्स की बात करते हैं, तो पता चलता है कि कंपनी ने इस बाइक की सेफ्टी को और बढ़ा दिया है। हीरो ने इसमें ड्यूल-चैनल ABS और एक पैनिक ब्रेक अलर्ट सिस्टम जोड़ा है। इसके साथ ही इसमें एक नया ड्रैग रेस टाइमर भी दिया गया है, जिससे राइडर अपने 0-60 किमी/घंटा के स्प्रिंट का समय रिकॉर्ड कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें पहले की स्प्लिट-टाइप सीट की जगह अब सिंगल-पीस सीट दी गई है, जिससे पीछे बैठने वाले के लिए आराम बढ़ेगा।

इंजन पावरट्रेन

इंजन और बाइक पार्ट्स में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है। बाइक में 163.2cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन लगा है, जो 16.6bhp की पावर और 14.6Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। बाइक में 17-इंच के पहिये हैं। इसमें USD फोर्क्स और प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक दी गई है।

बाइक को मिला एक अच्छा अपग्रेड

कुल मिलाकर हीरो एक्स्ट्रीम 160R 4V (Hero Xtreme 160R 4V) का 2024 एडिशन सेफ्टी, स्टाइल और परफॉर्मेंस के मामले में एक अच्छा अपग्रेड है। ये बाइक अब और भी सुरक्षित है और साथ ही साथ अपने स्टाइलिश लुक से भी लोगों को आकर्षित करेगी।

ये भी पढ़े:बॉलीवुड स्टार राजकुमार राव को मिली ये खास कस्टमाइज बाइक, कीमत सिर्फ ₹2.09 लाख

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें