Notification Icon
Hindi Newsऑटो न्यूज़Top 10 Motorcycles June 2024 Splendor Shine Pulsar Apache Classic 350 check details

टॉप-10 बाइक में इसने मारी बाजी, शाइन, पल्सर, अपाचे जैसी मोटरसाइकिल ताकती रह गईं; सबको पीछे छोड़ फिर नंबर-1 बनी

टॉप-10 बाइक में हीरो स्प्लेंडर ने एक बार फिर बाजी मार ली है। शाइन, पल्सर, अपाचे जैसी मोटरसाइकिलों को पीछे छोड़ ये फिर नंबर-1 बन गई है। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिंदुस्तान Tue, 23 July 2024 06:17 PM
share Share

जून 2024 में भारत में बाइक की बिक्री पिछले साल की तुलना में 22.46% बढ़कर 8,22,041 यूनिट हो गई, जो जून 2023 में 6,71,257 यूनिट थी। जून 2024 में भारत में बेची गई टॉप-10 बाइक में हीरो की स्प्लेंडर बाइक ने नंबर-1 की पोजिशन हासिल की है। इसके बाद दूसरे नंबर पर हीरो शाइन है और तीसरे नंबर पर बजाज की पल्सर है। आइए जरा विस्तार से जून 2024 की टॉप-10 मोटरसाइकिलों की बिक्री डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़े:बॉलीवुड स्टार राजकुमार राव को मिली ये खास कस्टमाइज बाइक, कीमत सिर्फ ₹2.09 लाख

1. हीरो स्प्लेंडर

यह बाइक लगातार टॉप पर बनी हुई है, जिसकी बिक्री पिछले महीने 3,05,586 यूनिट थी, जो जून 2023 की तुलना में 28.21% अधिक है। यह बाइक भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रियता के कारण सबसे ज़्यादा बिकने वाली बाइक बनी हुई है।

2. हीरो शाइन

शाइन बाइक ने भी अपनी बिक्री में 40.64% की वृद्धि देखी, जिसमें 1,39,587 यूनिट बेची गईं।

3. बजाज पल्सर

बजाज पल्सर बाइक बिक्री में 3.63% वृद्धि के साथ तीसरे स्थान पर है, जिसकी बिक्री 1,11,101 यूनिट हुई।

4. हीरो एचएफ डीलक्स

एचएफ डीलक्स की बिक्री में मामूली वृद्धि हुई है, जो 0.75% बढ़कर 89,941 यूनिट हो गई।

5. टीवीएस अपाचे

अपाचे बाइक की बिक्री में 32.12% की बढ़ोतरी हुई है, जो जून 2023 की तुलना में 37,162 यूनिट है।

6. बजाज प्लेटिना

प्लेटिना बाइक की बिक्री में 9.44% की गिरावट आई है, जो पिछले साल की तुलना में 33,101 यूनिट है।

7. टीवीएस रेडर

टीवीएस रेडर बाइक की बिक्री में 13% की गिरावट आई है, जो पिछले साल की तुलना में 29,850 यूनिट है।

8. होंडा सीबी यूनिकॉर्न 150

होंडा यूनिकॉर्न 150 बाइक ने पिछले महीने 26,751 यूनिट बेची हैं, जिसने इसे 8वें स्थान पर लाया।

9. रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की बिक्री में 8.15% की गिरावट आई है, जो पिछले साल की तुलना में 24,803 यूनिट है।

10. हीरो ग्लैमर

ग्लैमर बाइक की बिक्री में पिछले साल की तुलना में 115.88% की बढ़ोतरी हुई है, जो पिछले महीने 24,159 यूनिट है।

महीने-दर-महीने की वृद्धि

स्प्लेंडर की बिक्री में 0.30% की मामूली वृद्धि देखी गई। शाइन और पल्सर की बिक्री में क्रमशः 6.35% और 13.53% की गिरावट आई है। एचएफ डीलक्स की बिक्री में 3.21% की वृद्धि हुई।अपाचे की बिक्री में 1.96% की गिरावट आई है। रेडर की बिक्री में 19.86% की गिरावट आई है।प्लेटिना की बिक्री में 9.46% की वृद्धि हुई। यूनिकॉर्न 150 और क्लासिक 350 की बिक्री में क्रमशः 8.13% और 4.31% की वृद्धि हुई। ग्लैमर की बिक्री में सबसे ज़्यादा 26.97% की वृद्धि हुई।

ये भी पढ़े:बुकिंग के कितने दिन बाद मिलेगी बजाज की CNG मोटरसाइकिल? जानिए वेटिंग पीरियड

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें