Notification Icon
Hindi Newsऑटो न्यूज़Rajkummar Rao gets a customised Yezdi Roadster Check its all details here

बॉलीवुड स्टार राजकुमार राव को मिली ये खास कस्टमाइज बाइक, कीमत ₹2.09 लाख; डिलीवरी लेने पर आनंद महिंद्रा ने कही एक गजब बात

बॉलीवुड स्टार राजकुमार राव ने हाल ही में येज़्दी की कस्टमाइज रोडस्टर बाइक की डिलीवरी ली है, जिसकी कीमत सिर्फ 2.09 लाख (एक्स-शोरूम) है। महिंद्रा कंपनी के मालिक आनंद महिंद्रा ने एक्स (पूर्व में ट्वीटर) एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें राजकुमार राव डिलीवरी लेते हुए नजर आ रहे हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिंदुस्तान Mon, 22 July 2024 08:00 AM
share Share

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव को हाल ही में एक खास तोहफा मिला है। यह एक कस्टमाइज्ड येज़्दी रोडस्टर बाइक है। ये खास बाइक न सिर्फ दिखने में शानदार है, बल्कि इसकी कहानी भी दिलचस्प है। जी हां, ये बाइक जवा-येज़्दी मोटरसाइकिल्स द्वारा राजकुमार को गिफ्ट की गई है। इस बाइक की खासियत इसका डुअल-टोन कलर स्कीम है। इसमें एक तरफ ब्राउन और दूसरी तरफ क्रोम का इस्तेमाल फ्यूल टैंक और हेडलाइट रिंग पर किया गया है, जबकि इंजन, एग्जॉस्ट और फ्रेम को ब्लैक रखा गया है। ये कलर कॉम्बिनेशन बाइक को एक आकर्षक और स्टाइलिश लुक देता है।

ये भी पढ़े:येज्दी ने किया कमाल, माउंटेन पर राइडिंग के लिए पेश की ये खास एक्सेसरीज

फिल्म 'गन्स एंड गुलाब्स' को ट्रिब्यूट

लेकिन ये सिर्फ कलर की बात नहीं है। इस बाइक को राजकुमार की फिल्म 'गन्स एंड गुलाब्स' को ट्रिब्यूट के रूप में भी डिजाइन किया गया है। फिल्म के नाम को रियर मडगार्ड और साइड पैनल पर लिखा गया है, जहां आमतौर पर रोडस्टर की बैज होती है। ये स्पेशल टच इस बाइक को और भी खास बनाता है। आनंद महिंद्रा ने एक्स पर पोस्ट कर 'गन्स एंड गुलाब्स' एडिशन का जिक्र करते हुए कहा कि ये राजकुमार के लिए सुटेबल बाइक रहेगी। आइए एक नजर नीचे पोस्ट पर डालते हैं।

फिल्म 'गन्स एंड गुलाब्स' को ट्रिब्यूट

लेकिन ये सिर्फ कलर की बात नहीं है। इस बाइक को राजकुमार की फिल्म 'गन्स एंड गुलाब्स' को ट्रिब्यूट के रूप में भी डिजाइन किया गया है। फिल्म के नाम को रियर मडगार्ड और साइड पैनल पर लिखा गया है, जहां आमतौर पर रोडस्टर की बैज होती है। ये स्पेशल टच इस बाइक को और भी खास बनाता है। आनंद महिंद्रा ने एक्स पर पोस्ट कर 'गन्स एंड गुलाब्स' एडिशन का जिक्र करते हुए कहा कि ये राजकुमार के लिए सुटेबल बाइक रहेगी। आइए एक नजर नीचे पोस्ट पर डालते हैं।

|#+|

 

कुछ मैकेनिकल बदलाव

हालांकि, ये बाइक सिर्फ दिखने में ही खास नहीं है। इसमें कुछ मैकेनिकल बदलाव भी किए गए हैं, जैसे कि शॉर्ट किया हुआ सबफ्रेम, जो इसे एक अलग लुक देता है। लेकिन, इंजन की बात करें तो ये बाइक स्टॉक मॉडल की तरह ही 334cc लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ आती है, जो 28 bhp पावर और 29.4 Nm टॉर्क जेनरेट करता है।

खास राजकुमार के लिए बनाई गई बाइक

ये खास बाइक सिर्फ राजकुमार राव के लिए बनाई गई है और इसे आम सड़कों पर नहीं देखा जा सकेगा। बाइक के अलावा येज़्दी ने हाल ही में रोडस्टर के लिए कुछ नए वैरिएंट लॉन्च किए हैं। ग्राहक फीडबैक के आधार पर इन नए मॉडल्स में फुट पेग्स को 155mm आगे लाया गया है और हैंडलबार को भी थोड़ा ऊंचा किया गया है, ताकि राइडिंग के दौरान कंफर्ट बेहतर हो। ये बदलाव राइडर के लिए बेहतर राइडिंग पोजिशन ऑफर करते हैं।

रोडस्टर की कीमत 2.09 लाख

इसके साथ ही येज़्दी ने हाल ही में अपने रोडस्टर मॉडल के लिए एक खास ट्रेल पैक भी पेश किया है। इसकी कीमत 2.09 लाख (एक्स-शोरूम) है। इसमें सैडलबैग्स, विजर, हेडलैंप ग्रिल, पिलियन बैकरेस्ट, क्रैश गार्ड और बाइक कवर शामिल हैं। आम तौर पर इन सभी चीजों की कीमत 16,000 होती हैं, लेकिन ये पैक अब ग्राहकों को बिना किसी अतिरिक्त खर्च के मिल रहा है।

ये भी पढ़े:जावा 42 और येज्दी रोडस्टर को मिले नए प्रीमियम वैरिएंट, कीमत बस इतनी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें