2 मुहूर्त में करें कामिका एकादशी पर विष्णु पूजा, नोट करें पूजाविधि, उपाय, व्रत पारण टाइम
- Vishnu puja on Kamika Ekadashi 2024 : विष्णु जी को समर्पित कामिका एकादशी का व्रत इस बार 31 जुलाई को पड़ रहा है। माना जाता है की इसी एकादशी का व्रत रखने से सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है।
Kamika Ekadashi 2024 : हर साल 1 बार कामिका एकादशी व्रत की तिथि आती है। विष्णु भगवान को समर्पित कामिका एकादशी का व्रत इस बार 31 जुलाई को पड़ रहा है। इस साल कामिका एकादशी पर दुर्लभ शुभ संयोग से भक्तों को श्री हरी की विशेष कृपा प्राप्त होगी। मान्यताओं के अनुसार, कामिका एकादशी का व्रत रखने से जातक के सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो सकती हैं। आइए जानते हैं कामिका एकादशी का शुभ मुहूर्त, पूजा-विधि, मंत्र, भोग, उपाय और व्रत पारण का समय-
कामिका एकादशी क्यों है खास?
उदयातिथि के अनुसार, कामिका एकादशी का व्रत 31 जुलाई, बुधवार के दिन रखा जाएगा। 31 जुलाई को कामिका एकादशी की पूजा ब्रह्म मुहूर्त से किया जा सकता है। इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग पुर दिन है, जिसमें किए गए कार्य सफल सिद्ध होंगे।
कामिका एकादशी शुभ मुहूर्त
एकादशी तिथि प्रारम्भ - जुलाई 30, 2024 को 04:44 पी एम बजे
एकादशी तिथि समाप्त - जुलाई 31, 2024 को 03:55 पी एम बजे
1 अगस्त को, पारण (व्रत तोड़ने का) समय - 05:43 ए एम से 08:24 ए एम
पारण तिथि के दिन द्वादशी समाप्त होने का समय - 03:28 पी एम
अमृत काल- 07:02 ए एम से 08:37 ए एम
गोधूलि मुहूर्त- 07:13 पी एम से 07:34 पी एम
कामिका एकादशी पूजा-विधि
- स्नान आदि कर मंदिर की साफ सफाई करें
- भगवान श्री हरि विष्णु का जलाभिषेक करें
- प्रभु का पंचामृत सहित गंगाजल से अभिषेक करें
- अब प्रभु को पीला चंदन और पीले पुष्प अर्पित करें
- मंदिर में घी का दीपक प्रज्वलित करें
- संभव हो तो व्रत रखें और व्रत लेने का संकल्प करें
- कामिका एकादशी की व्रत कथा का पाठ करें
- ॐ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जाप करें
- पूरी श्रद्धा के साथ भगवान श्री हरि विष्णु और लक्ष्मी जी की आरती करें
- प्रभु को तुलसी सहित भोग लगाएं
- अंत में क्षमा प्रार्थना करें
मंत्र- ॐ नमो भगवते वासुदेवाय, ॐ विष्णवे नम:
भोग- गुड़, चने की डाल, किशमिश, केला
प्रिय रंग- पीला
उपाय- कामिका एकादशी के दिन श्री विष्णु चालीसा का पाठ करने और केले के पेड़ की पूजा करने से जातक की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो सकती हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।