Rising Seasonal Illnesses Surge Patients in OPD Children Affected मौसमी बीमारियों के चलते ओपीडी में बढ़ रहा मरीजों का आंकड़ा, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsRising Seasonal Illnesses Surge Patients in OPD Children Affected

मौसमी बीमारियों के चलते ओपीडी में बढ़ रहा मरीजों का आंकड़ा

मौसमी बीमारियों के चलते ओपीडी में बढ़ रहा मरीजों का आंकड़ामौसमी बीमारियों के चलते ओपीडी में बढ़ रहा मरीजों का आंकड़ामौसमी बीमारियों के चलते ओपीडी में बढ़ रहा मरीजों का आंकड़ा

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफTue, 13 May 2025 09:56 PM
share Share
Follow Us on
मौसमी बीमारियों के चलते ओपीडी में बढ़ रहा मरीजों का आंकड़ा

मौसमी बीमारियों के चलते ओपीडी में बढ़ रहा मरीजों का आंकड़ा बच्चों में भी बीमारी का प्रकोप, ठीक होने में लग रहा अधिक समय जांच प्रयोगशाला में भी बढ़ा भार, प्रतिदिन हो रही एक हजार जांच फोटो: पावापुरी अस्पताल: भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान में मंगलवार को पर्ची कटाने के लिए लोगों की लंबी कतार। पावापुरी, निज संवाददाता। तापमान 40 डिग्री के पार पहुंचने के साथ ही लोग मौसमी बीमारियों की चपेट में आने लगे हैं। भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान पावापुरी की ओपीडी में रोगियों की संख्या डेढ़ से दो हज़ार को पार कर गई है। दरअसल मौसम के परिवर्तन होने से वायरल फीवर का खतरा बढ़ रहा है।

यही वजह है कि अस्पताल में मरीजों की बेशुमार भीड़ उमड़ रही है। बुखार, खांसी-जुकाम और डिहाईड्रेशन के मामले सबसे ज्यादा बढ़े हैं। इस वजह से अस्पताल में सुबह से ही पर्ची लेने के लिए लंबी कतारें लग रही हैं। मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण अस्पताल की प्रयोगशाला में भी काम का बोझ बढ़ गया है। अस्पताल के अनुसार, प्रतिदिन 1000 से अधिक जांचें की जा रही हैं। बच्चों में भी बीमारी का प्रकोप इस बार बच्चे भी मौसमी बीमारियों की चपेट में हैं। शिशु रोग विशेषज्ञों की मानें तो, पहले बच्चे 5-7 दिन में ठीक हो जाते थे, लेकिन इस बार ठीक होने में अधिक समय लग रहा है। इसकी वजह तेज गर्मी, गलत खान-पान, और बढ़ता प्रदूषण बताया जा रहा है। अस्पताल अधीक्षक ने दी गर्मी से बचाव की सलाह अस्पताल अधीक्षक डॉ. अरुण कुमार सिन्हा ने लोगों से अपील की है कि वे तेज धूप में जाने से बचें। अगर जरूरी हो तो जाएं तो ढककर और पानी के साथ जाएं। उन्होंने बताया कि हीट वेव को लेकर अस्पताल में 30 बेड सुरक्षित रखे गए हैं, ताकि इलाज कराने आए मरीज़ों को किसी तरह की परेशानी न हो। उन्होंने गर्मी से बचने के लिए लोगों को सलाह दी कि वे लंबे समय तक धूप में रहने से बचें और ज़रूरी हो तभी घर से निकलें। गर्मी के साथ बढ़ीं बीमारियां तापमान में उतार-चढ़ाव के कारण लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो रही है। इसी कारण मौसमी बीमारियां तेजी से फैल रही हैं। लोगों को संतुलित आहार, स्वच्छता और तेज धूप से बचने की आवश्यकता है। इस मौसम में जितना हो सके फास्ट फूड से परहेज करना चहिए। जितना हो सके स्वच्छ सब्जियां व शुद्ध पेय जल का उपयोग करना चहिए। आस पास के एरिया में साफ-सफाई का मुख्यतः ध्यान रखे, जिससे मौसमी बीमारियों से राहत मिल सकती है। -डॉ. सर्विल कुमारी, प्राचार्य, पावापुरी मेडिकल कॉलेज डॉक्टरों की सलाह: लिक्विड चीजें ज्यादा पिएं, जैसे: नारियल पानी, छाछ, लस्सी व जूस। अधिक खाना और अनियमित भोजन से बचें। गंदगी से दूर रहें, मच्छरों से बचाव के लिए भी सावधानी जरूरी। साबुन से बार-बार हाथ धोएं, स्वच्छता का रखें खास ख्याल। बिना डॉक्टर के परामर्श के एंटीबायोटिक ना लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।