Notification Icon
Hindi Newsधर्म न्यूज़Sawan Somwar Wishes 2023 First Monday of Sawan send sms messages and greetings

Sawan Somwar Wishes 2024: महादेव होंगे प्रसन्न, शेयर करें शिवभक्ति से भरपूर ये खास SMS

  • Sawan somwar wishes in hindi: भगवान शिव को समर्पित सावन मास की शुरुआत हो चुकी है। 22 जुलाई को सावन का पहला दिन व सावन का पहला सोमवार है। आप भी अपनों को इन चुनिंदा मैसेज से भेजें सावन की हार्दिक शुभकामनाएं-

Saumya Tiwari नई दिल्ली, लाइव हिन्दु‍स्तान टीमMon, 22 July 2024 02:26 AM
share Share

Sawan First Somwar Wishes 2024: सावन का पहला दिन 22 जुलाई 2024 को है। खास बात यह है कि इस साल सावन के पहले दिन ही पहला सोमवार पड़ रहा है। सावन महीने में सोमवार व्रत का विशेष महत्व है। हिंदू धर्म में सावन मास व सोमवार का दिन दोनों ही भगवान शंकर को समर्पित माने गए हैं। मान्यता है कि सावन भर भगवान शिव व माता पार्वती की विधिवत पूजा करने ले जीवन में सुख-समृद्धि व खुशहाली आती है। शिव भक्तों के लिए सावन मास खास होता है। आप भी सावन के पावन मास व सावन सोमवार की अपनों को भेजें हार्दिक शुभकामनाएं-

1.मोबाइल का नेटवर्क भले ही 4G या 5G हो

पर संसार का नेटवर्क शिव जी से ही चलता है। 

सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं।

2. भक्ति में है शक्ति बंधू, शक्ति में संसार है,

त्रिलोक में है जिसकी चर्चा उन शिव जी का आज त्योहार है। 

सावन के पहले सोमवार की बधाई

3. मन छोड़ व्यर्थ की चिंता तू शिव का नाम लिए जा 

शिव अपना काम करेंगे तू अपना काम किए जा 

शिव शिव शिव ऊँ: नम: शिवाय

सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं

4. हैसियत मेरी छोटी है पर मन मेरा शिवाला है

करम तो मैं करता जाऊंगा

क्योंकि साथ मेरे डमरूवाला है

ऊं नमः शिवाय।

5. राम भी उसका रावण उसका

जीवन उसका मरण भी उसका..

तांडव है और ध्यान भी वो है,

अज्ञानी का ज्ञान भी वो है।

सावन के सोमवार की बधाई।

6. शिवजी की बनी रहे आप पर छाया,

पलट दे जो आपकी किस्मत की काया,

मिले आपको वो सब जिंदगी में,

जो कभी किसी ने भी ना पाया।

सावन सोमवार की शुभकामनाएं।

7. करूं क्यों फिक्र की मौत के बाद जगह कहां मिलेगी!! 

जहां होगी मेरे महादेव की महफिल मेरी रूह वहां मिलेगी..

सावन की हार्दिक शुभकामनाएं

8. अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चंडाल का, 

काल भी उसका क्या बिगाड़े जो भक्त हो महाकाल का..

सावन की बधाई।

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें