नमस्ते

तुला राशि

(September - October)

तुला राशिफल 2025

प्यार से लेकर व्यापार तक 2025 की आपकी पूरी कुंडली यहां पढ़ें
तुला राशि वालों के लिए 2025 तरक्की और बदलाव का साल होने का प्रॉमिस करता है। शनि का प्रभाव रोजगार के अवसर और प्रतियोगिताओं में सफलता लाएगा, जबकि गुरु आपको सोशल स्टेटस में तरक्की और आपके संपर्कों का विस्तार करने में मदद करेगा।
तुला लव राशिफल 2025
आपके रिश्ते इस साल उतार-चढ़ाव के मिश्रण से गुजर सकते हैं। जबकि शनि का प्रभाव रोमांटिक मामलों में कुछ देरी या चैलेंज ला सकता है, मई के बाद गुरु की स्थिति प्रभावशाली लोगों से जुड़ने के अवसर लाएगी, जिससे आपका सोशल सर्किल अच्छा होगा।
तुला करियर और आर्थिक राशिफल 2025
शनि की स्थिति आपको कड़ी मेहनत करने और अपने करियर में सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करेगा। गुरु आपकी मान-प्रतिष्ठा बढ़ाने और आपके प्रयासों को पहचान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
तुला स्वास्थ्य राशिफल 2025
सेहत पर विशेष ध्यान देने की जरूरत हो सकती है, खासतौर पर साल के पहले छह महीने में। शनि का गोचर मामूली सेहत परेशानी या ज्यादा काम के कारण थकान ला सकता है। हालांकि जैसे ही गुरु अनुकूल स्थिति में आएंगे आप एनर्जी और ओवरऑल सेहत में सुधार देखेंगे।
2025 के बेस्ट महीने
तुला राशि वालों के लिए 2025 में आपके लिए सबसे अनुकूल महीने जून, जुलाई और अगस्त होंगे।
2025 के खराब महीने
तुला साल 2025 के ये माह तुला राशि के लिए नहीं रहेंगे शुभ-जनवरी, फरवरी और अप्रैल के दौरान सतर्क रहें।
2025 का लाइफ मंत्र
धैर्य और दृढ़ता सफलता का मार्ग खोलेगी। अपने लक्ष्यों पर फोकस रहें और भरोसा रखें कि आपकी कड़ी मेहनत से परिणाम मिलेंगे।

Read More

Libra Compatibility and Characteristics

लक्षणकितनी निभेगी
  • आपकी विशेषताएं

    तुला राशि चक्र की सातवीं राशि मानी जाती है। तुला राशि वायु तत्व प्रधान राशि होता है। इसका स्वामी ग्रह शुक्र होता है। मुख्य देवता श्री हरि विष्णु के साथ-साथ माता लक्ष्मी ब्रह्मचारिणी देवी होती हैं । इसका फिल्म तराजू होता है । तुला राशि के दिशा पश्चिम होता है रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते होता है। चित्रा नक्षत्र के तृतीय एवं चतुर्थ चरण, स्वाति नक्षत्र के सभी चरण तथा विशाखा नक्षत्र का प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चरण होता है ।
  • तुला राशि के लोगों का स्वभाव

    तुला राशि के जातक संतुलित व्यवहार वाले और विवादों को निपटाने में कुशल होते हैं। न्यायिक भावना से परिपूर्ण होते हैं। निष्पक्षता के साथ संघर्षपूर्ण जीवन जीते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करते हैं। कलात्मक गुणों से परिपूर्ण होते हैं। सामाजिक व्यक्तित्व के धनी होते हैं। संघर्ष, टकराव से बचने का प्रयास करते हैं। रणनीतिकार ,कूटनीतिक तथा राजनीतिक क्षेत्र में सफल होते हैं। विनम्र स्वभाव के होते हैं। अपने कार्यों के प्रति बेहद संवेदनशील होते हैं, दूसरों का आदर करना इनका मूल लक्षण होता है।
  • तुला राशि के स्वामी के अनुसार गुण

    तुला राशि का स्वामी ग्रह शुक्र होता है। शुक्र कला, प्रेम, सौंदर्य, सौभाग्य आकर्षण और भौतिकता का कारक ग्रह होता है। इसी कारण से तुला राशि के लोग अच्छे संगीतकार व कला प्रेमी होते हैं । कलात्मकता, बौद्धिकता इनमें खूब होती है। तुला राशि में किसी भी ज्ञान को अर्जित करने की क्षमता होती है। आदर्शवादी प्रकृति के समझदार व्यक्ति होते हैं।
  • तुला राशि का चिन्ह

    तुला राशि का चिन्ह तराजू होता है, जो न्याय का प्रतीक होता है। तुला राशि के लोग न्याय प्रिय होते हैं तथा न्यायिक क्षेत्र में इनका अच्छा हस्तक्षेप होता है।
  • तुला राशि का गुण

    तुला राशि के लोग दूसरों का ध्यान रखने वाले,विनम्र स्वभाव के ,दयालु, ईमानदार,न्याय प्रिय,निर्णय लेने से पूर्व हर पहलू पर विश्लेषण करने वाले,आश्रितों की सहायता करने वाले,सामाजिक,लचीले प्रकृति के साथ-साथ क्रोधी भी होते हैं।
  • तुला राशि की कमियां

    संकोची प्रकृति के होने के कारण मन की बात नहीं कर पाते है। भावनात्मक रूप से कमजोर हो जाते हैं । तुला राशि के लोग अपने निर्णय पर स्थिर नहीं होते है बल्कि परिस्थिति के अनुसार परिवर्तित हो जाते हैं। किसी कार्य के परिणाम को लेकर ज्यादा चिंतित होते हैं। किसी पर भी ज्यादा विश्वास नहीं करते हैं।
  • तुला राशि का करियर

    कला क्षेत्र में अच्छी रुचि रखते हैं। लेखन क्षेत्र में अच्छे रुचि रखते हैं। इंजीनियरिंग के क्षेत्र में भी अच्छी सफलता अर्जित करने के साथ-साथ तुला राशि के लोग अच्छे लेखक कंपोजर,इंटीरियर डिजाइनर,समीक्षक,प्रशासक,अध्ययन,अध्यापन,वकालत तथा न्याय क्षेत्र में जाना पसंद करते हैं।
  • तुला राशि की हेल्थ

    तुला राशि के लोग अपनी सेहत को लेकर ज्यादा संवेदनशील होते हैं । इनको गुर्दे की समस्या, पेशाब संबंधी समस्या, पेट की समस्या, स्किन की समस्या, इंफेक्शन की समस्या, मोटापे की समस्या, घबराहट, चिड़चिड़ापन , सर्दी खांसी एलर्जी पीलिया और लीवर की समस्या के कारण परेशानी ज्यादा होती है।
  • तुला मित्र के रुप में

    तुला राशि के लोगों का स्वभाव मिलनसार और शीघ्र मित्र बनाने वाला होता है इसी कारण से इनके मित्र अधिक होते हैं। तुला राशि के लोग अकेले रहने की अपेक्षा लोगों के साथ रहना पसंद करते हैं। मेष, मिथुन, कर्क, कन्या, मकर तथा कुंभ के लोगों से इनकी अच्छी मित्रता होती है।
  • तुला राशि का जीवनसाथी

    तुला राशि के लोग मित्रता एवं प्रेम के मामले में सरल होते हैं, परंतु वैवाहिक जीवन के मामले में देरी करते हैं। जीवनसाथी के प्रति वफादार तो होते हैं।

अपनों का राशिफल जानें