वर्ष के प्रारंभ में मन में आशा-निराशा के भाव आ सकते हैं। आत्मविश्वास में कमी रहेगी। 11 फरवरी के बाद मन प्रसन्न रहेगा। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। कारोबार में वृद्धि होगी। भवन या संपत्ति की खरीद-फरोख्त हो सकती है। पिता के स्वास्थ्य पर ध्यान दें। नौकरी में परिवर्तन के अवसर भी मिल सकते हैं। शैक्षिक कार्यों में सफल रहेंगे। शैक्षिक कार्यों के लिए किसी दूसरे स्थान पर भी जा सकते हैं। कुटुंब के किसी बुजुर्ग से धन प्राप्ति भी हो सकती है। बातचीत में संतुलित रहें। वाणी में कठोरता का प्रभाव हो सकता है। चंद्र राशि पर आधारित भविष्यफल - वर्ष का आरंभ अच्छा रहेगा। पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। परीक्षा के नतीजे मनोनुकूल आएंगे। अच्छे जीवनसाथी की तलाश इस वर्ष पूर्ण होगी। वकालत, सैन्यबल, पत्रकारिता से जुड़े लोगों के लिए वर्ष अच्छा रहेगा। शत्रु पक्ष हावी होने की कोशिश करेगा पर ज्यादा कुछ बिगाड़ नहीं पाएगा। आय के अधिक मार्ग खुलेंगे। नौकरी में वरिष्ठों से सहयोग मिलेगा पर कनिष्ठों से सौहार्द बिगड़ेगा। नौकरी में बेहतर विकल्प सामने आते रहेंगे। उच्च रक्तचाप, हृदय रोग, पाचन, नसों के रोग, स्वास्थ्य संबंधी चिंता बढ़ाएंगे। मई के बाद से चल-अचल संपत्ति में इजाफा होगा। बड़े वाहन आदि खरीदने का योग बनेगा। घर के नवीनीकरण एवं सज्जा आदि पर व्यय होगा। व्यापार में नए अनुबंध फायदा देने वाले होंगे। व्यापार को विस्तार देने के लिए समय अनुकूल रहेगा। जीवनसाथी और परिवारजनों का पूरा सहयोग व्यापार में मिलेगा। जून में वरिष्ठ स्वजनों पर स्वास्थ्य संबंधी व्यय भी हो सकता है। वर्ष के अंत में पुराने मित्रों से मिलना होगा, जो जीवन में सहयोग देंगे। उपाय- शुक्रवार के दिन पानी में दूध डालकर स्नान करें। चावल की खीर पक्षियों को खिलाएं। ●बृहस्पतिवार को पानी में हल्दी डालकर नहाएं। ●कार्यक्षेत्र में या पढ़ाई की मेज पर पीतल की कटोरी में नौ हल्दी की गांठ रखें। रोज हल्दी की गांठ को अपने हाथ से उठाएं और फिर उसी कटोरी में रख दें। ●बुधवार के दिन प्रात गाय को हरा चारा या हरी सब्जी खिलाएं तथा गणेश भगवान की स्तुति करें।