भारत-पाक तनाव के बीच छात्रों ने की परीक्षा स्थगित करने की मांग
छात्रों का कहना है कि जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, पंजाब और अन्य सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले छात्र दिल्ली वापस नहीं आ पा रहे हैं। ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने परीक्षा स्थगन और विशेष अकादमिक...

- छात्रों का कहना है कि जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, पंजाब और अन्य सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले छात्र दिल्ली वापस नहीं आ पा रहे हैं नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और सीमा क्षेत्रों में उत्पन्न संकट के बीच छात्र संगठन ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने छात्रों को एकजुट करके सामूहिक मेल अभियान चला रहे हैं। इस अभियान का मकसद विश्वविद्यालय प्रशासन को परीक्षा स्थगन और प्रभावित छात्रों के लिए विशेष अकादमिक व्यवस्था करने के लिए मजबूर करना है। ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने शनिवार शाम 5 बजे से आयोजित इस अभियान में छात्र दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति और डीन ऑफ स्टूडेंट्स वेलफेयर को सामूहिक ईमेल भेजा।
इन ईमेल्स के माध्यम से वे मांग कर रहे हैं कि जिन छात्रों की परीक्षाएं अभी शुरू होने जा रही हैं, उन्हें मौजूदा संकट की गंभीरता को देखते हुए टाल दिया जाए और उन्हें मानसिक व शैक्षणिक राहत दी जाए। आइसा का कहना है कि जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, पंजाब और अन्य सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले छात्र दिल्ली वापस नहीं आ पा रहे हैं क्योंकि कई उड़ानें रद्द हो चुकी हैं, हाइवे बंद हैं और यात्रा असुरक्षित है। यही नहीं दिल्ली में पढ़ने वाले कई छात्र ऐसे हैं जिनके परिवार इन तनावग्रस्त क्षेत्रों में रहते हैं, जिससे वे मानसिक दबाव और चिंता से जूझ रहे हैं। संकटग्रस्त इलाकों में फंसे छात्रों की शिक्षा और परीक्षाएं संकट में हैं, जिससे उनके करियर पर असर पड़ सकता है। अभियान से जुड़े एक छात्र ने कहा कि हम प्रशासन से अनुरोध कर रहे हैं कि मौजूदा स्थिति को गंभीरता से लेते हुए परीक्षाएं स्थगित की जाएं और छात्रों को वैकल्पिक अकादमिक राहत दी जाए। मानसिक तनाव में परीक्षा देना किसी के भी लिए आसान नहीं होता। मौजूदा हालात में जहां देशभर में तनाव का माहौल है, छात्र समुदाय उम्मीद कर रहा है कि विश्वविद्यालय प्रशासन इस मानवीय पहलू को समझेगा और छात्रहित में जल्द निर्णय लेगा। इस बारे में डीयू के शिक्षक भी सोशल मीडिया पर इस बाबत लिख रहे हैं। उनका कहना है कि लगातार आ रही युद्ध की खबरों के बीच मानसिक तनाव का सामना कर रहे हैं। ऐसे में डीयू को इस बाबत कोई विकल्प निकालना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।