अमेठी से ही बुजुर्ग के पीछे लगे थे बाइक सवार बदमाश
Pratapgarh-kunda News - अमेठी के एक बुजुर्ग, अयोध्या प्रसाद पांडेय, जो डॉक्टर के पास से लौट रहे थे, का पर्स दो बदमाशों ने छीन लिया। घटना चिलबिला अमेठी मार्ग पर हुई। पर्स में 6000 रुपये और महत्वपूर्ण दस्तावेज थे। पुलिस...

अंतू, हिन्दुस्तान संवाद। डॉक्टर को दिखाकर लौट रहे मोपेड सवार बुजुर्ग का पर्स छीनकर भागने वाले दोनों बदमाश अमेठी से ही उनके पीछे लगे थे। हाईवे पर लगे सीसीटीवी से बदमाशों की फुटेज निकालकर पुलिस उनकी पहचान के प्रयास कर रही है। अंतू स्थानीय थानाक्षेत्र के वीर का पुरवा निवासी 65 वर्षीय अयोध्या प्रसाद पांडेय शुक्रवार को मोपेड से अमेठी के मुंशीगंज स्थित अस्पताल से दवा लेकर अपने घर वापस आ रहे थे। रास्ते में चिलबिला अमेठी मार्ग पर अंतू के कपासी गांव के पास पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें रोककर प्रमाण किया और उनकी जेब से पर्स छीनकर प्रतापगढ़ की तरफ भाग गए थे।
पर्स में करीब छह हजार रुपये, एटीएम, पैन, आधार समेत कागजात रखे थे। एडिशनल एसपी और सीओ सिटी, थानाध्यक्ष आनंदपाल सिंह के साथ हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की रातभर पड़ताल कराई। सूत्रों की मानें तो कई कैमरों में दोनों बदमाश अमेठी से ही अयोध्या प्रसाद के पीछे दिख रहे हैं। हालांकि बदमाशों की फुटेज धुंधली बताई जा रही है किन्तु स्वॉट टीम और अमेठी पुलिस की भी मदद से पुलिस जल्द ही उन तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। इलाके के कई संदिग्धों की पुलिस तलाश कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।