‘ऑपरेशन सिंदूर फिल्म बनाने की घोषणा करने वाले निर्देशक ने मांगी माफी
--फिल्म निर्देशक उत्तम माहेश्वरी ने की थी घोषणा --सोशल मीडिया पर जमकर हुई किरकिरी

नई दिल्ली, एजेंसी। ‘आपरेशन सिंदूर पर आधारित एक फिल्म की घोषणा को लेकर तीखी आलोचना झेल रहे निर्देशक ने माफी मांगी है। फिल्म निर्देशक उत्तम माहेश्वरी ने ‘आपरेशन सिंदूर नामक फिल्म की घोषणा शुक्रवार रात सोशल मीडिया पर की और बताया कि इसका निर्माण निक्की-विक्की भगनानी फिल्म्स और द कंटेंट इंजीनियर द्वारा किया जाएगा। इसको लेकर निर्माताओं ने एक पोस्टर भी साझा किए, जिसमें एक महिला सैनिक वर्दी में हथियार के साथ दिखाई दे रही है। सोशल मीडिया पर हुई आलोचना सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, ‘शर्म करो यार, जंग शुरू है। एक अन्य व्यक्ति ने लिखा, ‘सिंदूर या आपरेशन सिंदूर का फिल्म उद्योग द्वारा लाभ के लिए व्यवसायीकरण नहीं किया जाना चाहिए।
कानूनी तौर पर इसकी अनुमति हो सकती है, लेकिन नैतिक रूप से यह गलत है। कुछ चीजों का सम्मान किया जाना चाहिए, न कि उन्हें लाभ कमाने का मौका समझा जाना चाहिए। एक अन्य व्यक्ति ने लिखा कि अपने आप को और अपने देश को शर्मिंदा करना बंद करें। ‘लाभ कमाना नहीं था मकसद आलोचना के बाद माहेश्वरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, ‘हमारे भारतीय सशस्त्र बलों के हालिया वीरतापूर्ण प्रयासों से प्रेरित एवं ‘ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित फिल्म की हाल में घोषणा करने के लिए मैं आपसे क्षमा चाहता हूं। हमारा उद्देश्य किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। मैं एक फिल्म निर्माता के रूप में हमारे सैनिकों के साहस, बलिदान और ताकत से बहुत प्रभावित हुआ। मैं इस शक्तिशाली कहानी को सामने लाना चाहता था। यह फिल्म बनाने की घोषणा देश के प्रति हमारे गहरे सम्मान और प्रेम के कारण की गई, ना कि प्रसिद्धि पाने और लाभ कमाने के लिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।