ट्रेड यूनियन मोर्चा ने हड़ताल सफल बनाने को लेकर बनाई रणनीति
अरगड्डा क्षेत्र संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा ने 20 मई के देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने के लिए रणनीति बनाई है। गिद्दी दुर्गा मंडप में हुई बैठक में विभिन्न परियोजनाओं में पिट मीटिंग की तिथियों का...

गिद्दी, निज प्रतिनिधि। अरगड्डा क्षेत्र संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा ने हड़ताल सफल बनाने को लेकर रणनीति बनाई है। संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा ने शनिवार को गिद्दी दुर्गा मंडप में बैठक करके 20 मई के देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने को लेकर रणनीति बनाई है। बैठक में हड़ताल को सफल बनाने के लिए क्षेत्र के विभिन्न परियोजना में पिट मीटिंग करने की तिथि तय किया गया। जिसमें गिद्दी ए परियोजना में 11 मई को, सिरका परियोजना में 12 मई को, जीएम ऑफिस और क्षेत्रीय एकाट्स ऑफिस में 13 मई को, रेलीगढ़ा वकशॉप में 14 मई को, गिद्दी सी परियोजना में 15 मई को, रेलीगढ़ा पिट ऑफिस में 16 मई को और गिद्दी ए सीएचपी में 17 मई को पिट मीटिंग करने का निर्णय लिया गया।
वहीं गिद्दी ए चौक में 14 मई को नुक्कड़ सभा करने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता धनेश्वर तुरी ने की। जबकि बैठक में कन्हैया सिंह, अरुण कुमार सिंह, विजेंद्र प्रसाद, शशिभुषण सिंह, देवनाथ महली, गौतम बनर्जी, जन्मेजय सिंह, महादेव मांझी, दशरथ करमाली, राजेद्र महतो उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।