Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsUnion Strategy for Nationwide Strike on May 20 in Giddi

ट्रेड यूनियन मोर्चा ने हड़ताल सफल बनाने को लेकर बनाई रणनीति

अरगड्डा क्षेत्र संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा ने 20 मई के देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने के लिए रणनीति बनाई है। गिद्दी दुर्गा मंडप में हुई बैठक में विभिन्न परियोजनाओं में पिट मीटिंग की तिथियों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sat, 10 May 2025 04:46 PM
share Share
Follow Us on
ट्रेड यूनियन मोर्चा ने हड़ताल सफल बनाने को लेकर बनाई रणनीति

गिद्दी, निज प्रतिनिधि। अरगड्डा क्षेत्र संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा ने हड़ताल सफल बनाने को लेकर रणनीति बनाई है। संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा ने शनिवार को गिद्दी दुर्गा मंडप में बैठक करके 20 मई के देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने को लेकर रणनीति बनाई है। बैठक में हड़ताल को सफल बनाने के लिए क्षेत्र के विभिन्न परियोजना में पिट मीटिंग करने की तिथि तय किया गया। जिसमें गिद्दी ए परियोजना में 11 मई को, सिरका परियोजना में 12 मई को, जीएम ऑफिस और क्षेत्रीय एकाट्स ऑफिस में 13 मई को, रेलीगढ़ा वकशॉप में 14 मई को, गिद्दी सी परियोजना में 15 मई को, रेलीगढ़ा पिट ऑफिस में 16 मई को और गिद्दी ए सीएचपी में 17 मई को पिट मीटिंग करने का निर्णय लिया गया।

वहीं गिद्दी ए चौक में 14 मई को नुक्कड़ सभा करने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता धनेश्वर तुरी ने की। जबकि बैठक में कन्हैया सिंह, अरुण कुमार सिंह, विजेंद्र प्रसाद, शशिभुषण सिंह, देवनाथ महली, गौतम बनर्जी, जन्मेजय सिंह, महादेव मांझी, दशरथ करमाली, राजेद्र महतो उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें