Ekadashi Upay: पुत्रदा एकादशी के दिन करें तुलसी से जुड़े ये खास उपाय, प्रसन्न होंगी मां लक्ष्मी
- Ekadashi Tulsi Upay: एकादशी के दिन तुलसी से जुड़े कुछ उपायों को करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। जानें एकादशी के दिन तुलसी से जुड़े कौन-से उपाय करने चाहिए।
Pausha Putrada Ekadashi Upay 2025: पौष मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को पौष पुत्रदा एकादशी व्रत रखा जाता है। पौष पुत्रदा एकादशी व्रत 10 जनवरी 2025, शुक्रवार को है। एकादशी व्रत भगवान विष्णु को समर्पित है। एकादशी के दिन तुलसी पूजन का विशेष महत्व है। तुलसी का पौधा मां लक्ष्मी का स्वरूप माना गया है। एकादशी व्रत भगवान विष्णु को समर्पित है। मान्यता है कि एकादशी के दिन तुलसी पूजा करने से भगवान विष्णु के साथ मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार एकादशी के दिन तुलसी से जुड़े कुछ उपायों को करने से जीवन में सुख-समृद्धि व आर्थिक खुशहाली का आगमन होता है। जानें पौष पुत्रदा एकादशी पर तुलसी से जुड़े उपाय-
1. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, एकादशी के दिन तुलसी को लाल धागा बांधना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं।
2. एकादशी के दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए तुलसी को श्रृंगार का सामान अर्पित करना चाहिए।
3. आर्थिक तंगी से छुटकारा पाने के लिए एकादशी के दिन स्नान-ध्यान करने के बाद भगवान विष्णु व माता लक्ष्मी की पूजा करें। पूजा के समय गाय के कच्चे दूध में तुलसी की मंजरी मिलाकर भगवान विष्णु का अभिषेक करना चाहिए।
4. मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए एकादशी के दिन भगवान विष्णु व मां लक्ष्मी को मंजरी यु्क्त प्रसाद अर्पित करना चाहिए।
5. एकादशी के दिन तुलसी पर 11, 21 या 51 दीपक जलाकर तुलसी चालीसा का पाठ करना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से नौकरी में आ रही विघ्न-बाधा दूर होती है।
6. एकादशी के दिन तुलसी का पौधा दान करने से धन-धान्य में बढ़ोतरी होती है।
एकादशी तुलसी नियम- शास्त्रों के अनुसार, रविवार और एकादशी के दिन तुलसी को नहीं तोड़ना चाहिए। इसलिए तुलसी का इस्तेमाल करने के लिए एकादशी से पहले ही तुलसी को तोड़ लेना चाहिए।
इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।