Hindi Newsधर्म न्यूज़Palmistry government job line in hand hath me sarkari naukri ki rekha Govt job line in hand in Hindi

Palmistry: हथेली की ये रेखाएं बनाती हैं सरकारी नौकरी के योग, आप भी जानिए

  • Govenment Job Line as per Palmistry: हथेली पर सरकारी नौकरी की रेखा बहुत लोगों के हाथ पर पाई जाती है। जानें हस्त रेखा शास्त्र के अनुसार, हथेली पर सरकारी नौकरी की रेखाएं कौन-सी होती हैं-

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 16 Dec 2024 08:11 PM
share Share
Follow Us on

Which line shows government job in hand: हथेली पर बनने वाली हर आड़ी-तिरछी रेखा का मतलब होता है। हाथों की रेखाओं जीवन के कई पहलुओं का संकेत देती हैं। हाथ की रेखाओं के जरिए व्यक्ति के व्यक्तित्व, स्वभाव, धन व नौकरी आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। वर्तमान समय में सरकारी नौकरी पाना एक बड़ी उपलब्धि मानी गई है। हस्त रेखा शास्त्र के अनुसार, हथेली पर बनने वाली कुछ खास रेखाओं के जरिए सरकारी नौकरी का विचार किया जाता है। हथेली पर सूर्य की दोहरी रेखा हो और गुरु पर्वत पर क्रॉस का निशान हो तो व्यक्ति को सरकारी नौकरी मिलने की संभावना बनी रहती है। जानें हथेली की किन रेखाओं से पता चलता है सरकारी नौकरी का योग-

1. अगर हथेली पर सूर्य पर्वत उभरा होता है और सूर्य पर्वत से सीधी रेखा निकलती हो तो ऐसे लोगों को सरकारी नौकरी मिलने की संभावना रहती है।

हथेली पर Y के निशान का क्या अर्थ है? जानें इससे जुड़े संकेत

2. सरकारी नौकरी की रेखा भाग्य रेखा से भी जुड़ी होती है। हस्त रेखा शास्त्र के अनुसार, हाथ में भाग्य रेखा जीवन रेखा को काटते हुए गुरु पर्वत और शनि पर्वत के बीच से जाती है, तो कहा जाता है कि ऐसे लोगों को सरकारी नौकरी मिलने की संभावना ज्यादा रहती है। हालांकि यह रेखा बिल्कुल स्पष्ट रूप से दिखनी चाहिए और यह रेखा कहीं से कटी नहीं होनी चाहिए।

3. हस्त रेखा शास्त्र के अनुसार, अगर सूर्य रेखा किसी व्यक्ति की जीवन रेखा से निकलकर सीधे सूर्य पर्वत पर जाकर रुकती है तो ऐसे लोगों को सरकारी नौकरी मिलने के संभावना ज्यादा रहती है।

4. जिस व्यक्ति की हथेली की रेखाओं में सूर्य पर्वत की रेखा छोटी होती है, उस व्यक्ति के सरकारी नौकरी मिलने की संभावना रहती है।

5. हस्त रेखा शास्त्र के अनुसार, हथेली पर सूर्य पर्वत (रिंग फिंगर के नीचे) उभरा हुआ होता है और सूर्य पर्वत पर सीधी रेखा निकलती है तो ऐसे लोगों को सरकारी नौकरी मिलने के चांस ज्यादा रहते हैं।

इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें