Hindi Newsधर्म न्यूज़Magha Gupt Navratri from January 30 how to do pooja of Maa Durga shubh muhurat

माघ गुप्त नवरात्रि 30 जनवरी से, जानें कैसे करें मां दुर्गा की पूजा

  • Magha Gupt Navratri 2025 : शुभ नक्षत्र और शुभ योग में होने के कारण यह गुप्त नवरात्रि काफी फलदायक मानी जा रही है। जानें, माघ गुप्त नवरात्रि की पूजा शुरू करने से पहले क्या करना शुभ माना जाता है-

Shrishti Chaubey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 21 Jan 2025 08:59 PM
share Share
Follow Us on
माघ गुप्त नवरात्रि 30 जनवरी से, जानें कैसे करें मां दुर्गा की पूजा

Magha Gupt Navratri: माघ और आषाढ़ नवरात्रि को गुप्त नवरात्रि कहा जाता है। वर्ष की पहली गुप्त नवरात्रि माघ महीने में 30 जनवरी से श्रवण नक्षत्र और जयद योग में शुरू होगी। इस दिन श्रद्धालु संकल्प के साथ मां की अराधना के लिए घट स्थापित कर नौ दिवसीय पूजन प्रारंभ करेंगे। शुभ नक्षत्र और शुभ योग में होने के कारण यह गुप्त नवरात्रि काफी फलदायक मानी जा रही है। सात फरवरी को गुप्त नवरात्रि संपन्न होगी। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, दुर्गाअष्टमी के दिन 108 दीप का पूजन होता है, जबकि नवमी को कन्या का पूजन किया जाता है।

ये भी पढ़ें:कब से शुरू होगी गुप्त नवरात्रि? जानें, कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त व पूजा-विधि
ये भी पढ़ें:सोम प्रदोष व्रत के दिन क्या करें और क्या नहीं?

गुप्त नवरात्रि में साधक तंत्र-मंत्र और दस महाविद्याओं की साधना करेंगे। गुप्त नवरात्रि में शक्ति से जुड़ी दस महाविद्याओं मां काली, मां तारा, मां त्रिपुर सुंदरी, मां भुवनेश्वरी, मां छिन्नमस्तिके, मां भैरवी, मां धूमावती, मां बगलामुखी, मां मातंगी और मां कमला देवी की साधना होती है। तंत्र साधना में दीक्षा के लिए बड़ी संख्या में साधक विंध्याचल के भैरव कुंड भी जाते हैं।

पूजा शुरू करने से पहले करें ये काम: माघ गुप्त नवरात्रि की पूजा शुरू करने से पहले भगवान श्री गणेश को नमन करें और उनका ध्यान करें। मान्यता है किसी भी शुभ कार्य या पूजा-पाठ की शुरुआत बिना भगवान गणेश जी का ध्यान किए नहीं होती है। ऐसे में नवरात्रि पूजन शुरू करने से पहले भगवान गणेश जी की पूजा करें। प्रभु का जलाभिषेक करें, चंदन और पुष्प अर्पित कर नमन करें।

मां दुर्गा पूजा-विधि

1- स्नान आदि कर मंदिर की साफ सफाई करें

2- माता दुर्गा का जलाभिषेक करें

3- मां दुर्गा का पंचामृत सहित गंगाजल से अभिषेक करें

4- अब माता को लाल चंदन, सिंदूर, शृंगार का समान और लाल पुष्प अर्पित करें

5- मंदिर में घी का दीपक प्रज्वलित करें

6- पूरी श्रद्धा के साथ माता दुर्गा की आरती करें

7- माता को भोग लगाएं

8- अंत में क्षमा प्रार्थना करें

ये भी पढ़ें:माघ पूर्णिमा व्रत कब रखा जाएगा? जानें डेट, मुहूर्त व पूजा-विधि

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें