Hindi Newsधर्म न्यूज़Laksmi narayan rajyog formed afetr Budh Rashi Parivartan in Guru Rashi meen Rashi know zodiac effect

महाशिवरात्रि के बाद बन रहा है लक्ष्मीनारायण राजयोग, बुध के गुरु की राशि में जाने से किन राशियों पर असर

  • महााशिवरात्रि के बाद अगले दिन 27 फरवरी को ळक्ष्मी नारायण योग बन रहा है। दरअसल अगले दिन बुध मीन राशि में प्रवेश कर रहे हैं। आइए जानें इसका किन राशियों पर क्या होगा असर

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानMon, 17 Feb 2025 04:52 PM
share Share
Follow Us on
महाशिवरात्रि के बाद बन रहा है लक्ष्मीनारायण राजयोग, बुध के गुरु की राशि में जाने से किन राशियों पर असर

महााशिवरात्रि के बाद अगले दिन 27 फरवरी को ळक्ष्मी नारायण योग बन रहा है। दरअसल अगले दिन बुध मीन राशि में प्रवेश कर रहे हैं। आपको बता दें कि इस राशि में पहले से ही शुक्र विराजमान हैं। ऐसे में बुध और शुक्र के बनने से लक्ष्मीनारायण योग बन रहा है। लक्ष्मीनारायण योग बहुत खास माना जाता है। जिसकी राशि में यह योग बन रहा होता है, उस राशि के लोगों का भाग्य साथ देगा। आपको बता दें कि अभी बुध शनि की कुंभ राशि में हैं। इस योग के बनने से किन राशियों की किस्मत चमकेगी, आइए यहां आइए जानें इसका किन राशियों पर क्या होगा असर

बुध के मीन राशि में गोचर करने से वृषभ राशि वालों के लिए लाभ केयोग बनेंगे। इस राशि के लोगों को नौकरी में लाभ होगा। अगर शेयर बाजार में आप निवेश करते हैं, तो आपके पास अच्छा मौका है जब आप अपना पैसा सही जगह लगा सकते हैं। कुल मिलाकर आपके लिए अच्छा समय है

कन्या राशि वालों तो भी प्रोफेशनल लाइफ लाभ के कई मौके दे रही है। इस राशि के लोगों को संपत्ति में लाभ मिलेगा, खासकर अगर प्रोपर्टी बेच रहे हैं, तो आपको मुनाफा होगा।

ये भी पढ़ें:महाशिवरात्रि के दिन तीन ग्रह कुंभ राशि में, बुधादित्य व त्रिग्रही योग
ये भी पढ़ें:11 फरवरी को कुंभ राशि में जाएंगे बुध, किस राशि पर अच्छा असर

मकर के लिए भी लक्ष्मी नारायणयोग लाभ देने वाला होगा। इस राशि के लोगों को अचानक लाभ के योग बन रहे हैं। पैसा एक जगह से नहीं कई जगह से आने के रास्ते बना रहा है।

कुंभ के लिए भी लक्ष्मी नारायणयोग शुभ साबित होगा। आपके पास शुक्र और बुध की कृपा से बिजनेस में भी लाभ होता दिख रहा है। इस दौरान आप अपना बिजनेस बढ़ा सकते हैं। कोई नया बिजनेस भी करना चाहते हैं, तो बुध की उपस्थिति में कर सकते हैं।

इस आलेख में दी गईजानकारियों का हम दावा नहीं करते कि वो सत्य और सटीक है। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की राय जरूर लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें