UP Board High School Exam 2025 Online Application for Improvement and Compartment from May 19 to June 10 कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए 19 मई से करें आवेदन, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsUP Board High School Exam 2025 Online Application for Improvement and Compartment from May 19 to June 10

कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए 19 मई से करें आवेदन

Mau News - यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा 2025 के लिए इम्प्रूवमेंट और कंपार्टमेंट परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन 19 मई से 10 जून तक भरे जाएंगे। अर्ह परीक्षार्थी आवेदन upmsp.edu.in पर कर सकते हैं। परीक्षा शुल्क क्रमशः...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊSat, 17 May 2025 02:25 PM
share Share
Follow Us on
कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए 19 मई से करें आवेदन

मऊ, संवाददाता। यूपी बोर्ड में वर्ष 2025 की हाईस्कूल परीक्षा में इम्प्रूवमेंट, कंपार्टमेंट और इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 19 मई से 10 जून तक भरे जाएंगे। अर्ह परीक्षार्थी आवेदन माध्यमिक शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in आवेदन कर सकते हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक बीपी सिंह ने बताया कि हाईस्कूल परीक्षा में इम्प्रूवमेंट-कम्पार्टमेंट में परीक्षार्थी अपने अनुत्तीर्ण हुए एक विषय में और कम्पार्टमेंट परीक्षा के अन्तर्गत परीक्षार्थी अपने अनुत्तीर्ण हुए 02 विषयों में से केवल किसी एक विषय में ही परीक्षा में सम्मिलित हो सकते है। परीक्षा शुल्क 256.50 है। इण्टरमीडिएट कम्पार्टमेंट परीक्षा में मानविकी, वैज्ञानिक एवं वाणिज्य वर्ग से सम्मिलित परीक्षार्थी किसी एक विषय में, कृषि भाग-1 और भाग-2 में निर्धारित विषयों में से किसी एक प्रश्नपत्र में एवं व्यवसायिक वर्ग के ट्रेड विषय के किसी एक प्रश्नपत्र में अनुत्तीर्ण परीक्षार्थी कम्पार्टमेंट परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अर्ह माने जायेंगे।

परीक्षा शुल्क 306 रुपेय है। डीआईओएस ने बताया कि ऑनलाइन भरे गए आवेदन की प्रति को डाउनलोड करके अंतिम तिथि 10 जून के बाद तीन दिन के भीतर क्षेत्रीय कार्यालय पर रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से भेजना अनिवार्य है। हाईस्कूल परीक्षा में इम्प्रूवमेंट- कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिखित और प्रयोगात्मक-प्रोजेक्ट (आन्तरिक मूल्यॉकन) एवं इण्टरमीडिएट की कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिखित एवं प्रयोगात्मक दोनो भागों में अनुत्तीर्ण रहे परीक्षार्थियों को दोनो भागों की परीक्षा में सम्मिलित होना होगा। किसी विषय के दोनों में से किसी एक भाग में अनुत्तीर्ण और दूसरे भाग में उत्तीर्ण परीक्षार्थी केवल अनुत्तीर्ण भाग में या चाहें तो अनुत्तीर्ण एवं उत्तीर्ण दोनों भागों की परीक्षा में सम्मिलित हो सकते है। इनकी लिखित एवं प्रयोगात्मक परीक्षाओं की परीक्षा तिथियों की सूचना अलग से प्रकाशित होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।