किडनी सुरक्षा के राष्ट्रीय मानक तय करने की मांग
नशा मुक्ति और किडनी लीवर बचाओ अभियान के संयोजक नंदलाल धनगर ने किडनी सुरक्षा के राष्ट्रीय मानकों की मांग की है। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में लोग किडनी की बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने...

नशा मुक्ति व किडनी लीवर बचाओ अभियान के संयोजक नंदलाल धनगर ने किडनी सुरक्षा के राष्ट्रीय मानकों को तय करने की मांग की है। कहा कि बड़ी संख्या में लोग इस बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। इस संबध में देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को भेजे पत्र में उन्होंने कहा है कि देश के अस्पतालों में वर्तमान में मरीज को लगभग हर बीमारी के लिए एलौपथी दवा दी जाती है, जो एक रोग को तो ठीक कर देती है लेकिन रोगी एलौपैथी दवाओं के अधिक सेवन के कारण किडनी की बीमारियों की चपेट में आ जाता है। लेकिन अभी तक किडनी सुरक्षा मानकों को तय नहीं किया गया है, जो व्यापक जनहित को देखते हुए आवश्यक है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।