Happy New Year 2025 : नए साल पर प्रियजनों को शेयर करें ये 2 लाइन वाले 15+ बेस्ट SMS,शायरी और विशेज
- Happy New Year 2025 Wishes,SMS,Quotes In Hindi: नए साल की शुरुआत होने वाली है। ऐसे में आप छोटे-छोटे 2 लाइन वाले खास शुभ संदेशों और शायरी के जरिए अपनों को शुभकामनाएं भेज सकते हैं।
Happy New Year 2025 2 Lines Wishes, Quotes,SMS and Shayari in Hindi : साल 2025 की शुरुआत होने में बस कुछ ही घंटे बचे हैं। लोग नए साल का स्वागत करने के लिए तैयार हैं। यहीं नहीं, तैयारियों के साथ नव वर्ष की शुभकामनाएं, गिफ्ट और जश्न का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। ऐसे में आप भी अपने दोस्तों, परिजनों और करीबियों को नए साल के खास मैजेस, विशेज, कोट्स, शायरी, फेसबुक और व्हाट्सएप के जरिए शुभकामनाएं भेज सकते हैं और नव वर्ष को यादगार बना सकते हैं। यहां पढ़ें नए साल की छोटी-छोटी 2 लाइन वाले लेटेस्ट शुभकामना संदेश....
1.
नए साल पर लें नया संकल्प
आपका भविष्य हो उज्ज्वल
हैप्पी न्यूर ईयर 2025
2.नया साल खुशहाली लाए
अंधकार को दूर मिटाएं
नव वर्ष की शुभकामनाएं!
3.
नए साल में नई उम्मीदें, जीवन में आपके खुशियां भर दें
नया साल नए अवसर दें, आपके सपनों को सच कर दें।
नए वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 2025!
4.
सुख-संपत्ति , समृद्धि घर आए
नया साल नई उमंग लाए
आपका जीवन खुशियों से भर जाए
Happy New Year 2025
5.
नया साल आए बनकर उजाला
मेरी यही दुआ है कि
मेहरबान रहे आप पर ऊपर वाला
हैप्पी न्यू ईयर 2025
6.
खुशियों की बौछार हो
हमारी दोस्ती में खूब प्यार हो
साल तो आते जाते रहते हैं
पर हमारी दोस्ती सदाबहार हो
नया साल मुबारकर हो!
7.
नया साल हो इतना खास
कभी न हो मुश्किलों का एहसास
नया साल मुबारक हो मेरे यार!
8.
दुख का एक लम्हा पास न आए
पूरे साल आप खुशियों का जश्न मनाएं
नव वर्ष की ढेरों शुभकामनाएं
9.
प्रभु से मेरी यही है आस
अपनों का हो प्यार और विश्वास
नया साल हो सबसे खास
हैप्पी न्यू ईयर 2024!
10.
नया साल हो इतना खास
घर में खुशियों का वास
आप कभी न हों निराश
नव वर्ष मंगलमय हो
11.
नए साल लाए खुशियां अपार
आपका जीवन हो जाए शानदार
नव वर्ष की शुभकामनाएं
12.
आपका हर पल हो खुशहाल
नया साल जीवन को बनाए बेमिसाल
हैप्पी न्यू ईयर 2025
13.
नए साल की यही दुआ हमारी
आपके जीवन में आए खुशियां सारी
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं
14.
नया लाए खुशियों की बहार
हर दिन हो जैसे कोई खास त्योहार
नए साल की हार्दिक बधाई!
15.
नए साल पर ढेरों दुआएं हमारी
आपके जीवन में आए खुशियां सारी
हैप्पी न्यू ईयर 2025
16.
सफलता हो कदम-कदम पर साथ
नया साल आपको हो इतना खास
नए साल की शुभकामनाएं!
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।