Hindi Newsधर्म न्यूज़Happy New Year 2025 wishes share these religious wishes and shayarito everyone

Happy New Year 2025: इन धार्मिक संदेशों से अपनों को भेजें नए साल 2025 की शुभकामनाएं!

  • Happy New Year 2025 Religious SMS and Shayari: नया साल शुरू होने वाला है। ऐसे में फैमिली और दोस्तों के खुशहाल जीवन की कामना करते हुए उन्हें नव वर्ष के खास धार्मिक संदेश भेजकर शुभकामना दे सकते हैं।

Arti Tripathi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 30 Dec 2024 09:05 PM
share Share
Follow Us on

Happy New Year 2025 Spritual and Religious Wishes,Shayari in Hindi: नए साल 2025 शुरू होने वाला है। हर किसी की चाहत होती है कि आने वाला साल जीवन में सुख-सौभाग्य और खुशहाली लेकर आए। ऐसे में साल को खास बनाने के लिए साल की शुरुआत देवी-देवताओं का आशीर्वाद लेकर करना शुभ माना जाता है। इसके साथ ही नए साल पर प्रियजनों के खुशहाल जीवन की कामना करते हुए अपने दोस्तों, परिजनों और रिश्तेदारों को नव वर्ष की धार्मिक और आध्यात्मिक शुभ संदेशों के जरिए शुभकामनाएं भेज सकते हैं। यहां पढ़ें नव वर्ष के लेटेस्ट धार्मिक संदेश...

1.

नए साल पर यही है दुआ हमारी

खुशियों से खिल उठें आंगन-क्यारी

हर दिन मिले प्रभु का आशीर्वाद

जीवन में आए सुख-शांति और खुशहाली

नव वर्ष की मंगलकामनाएं 2025!

2.

प्रभु से मेरी यही है आस

नया साल हो बेहद खास

जीवन में खुशहाली आए

सपने आपके सच हो जाएं

हर काम में सफलता पाएं

हैप्पी न्यू ईयर 2025!

3.

नए साल की ऐसी हो शुरुआत

प्रभु की कृपा से बनें हर काज

कभी न आए चेहरे पर मायूसी

जीवन में बनी रहे सुख-शांति

नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं!

ये भी पढ़ें:Happy New Year 2025: नए साल पर फैमिली और दोस्तों को भेजें ये 10 बेस्ट शायरी

4.

नए साल पर मिले ये सौगात

ईश्वर की कृपा हो ऐसी

कि सफलता का न छूटे साथ

हर कदम पर हो अपनों का साथ

नए साल की मंगलकामनाएं 2025!

5.

नए साल पर मिले नया आयाम

हर दिन लें प्रभु श्रीराम का नाम

सफल हो जाएं आपके सभी काम

देश-दुनिया में रौशन हो आपका नाम

हैप्पी न्यू ईयर 2025

6.

ईश्वर का हर दम हो साथ

सफलता की राह पर हों आप

जीवन में खुशहाली आए

आपका हर दिन हो बेहद खास

नए साल की शुभकामनाएं

7.

ईश्वर की कृपा से आपके हर काम में सफलता मिलें।

राम नाम के जाप से मुश्किलें एक पल में मिटें।

नए वर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं

8.

हर दिल में बसे राम का नाम

नया साल चेहरे पर लाए मुस्कान

जीवन में हो आपका उत्थान

हर मुश्किल आपकी हो आसान

शुभ नववर्ष 2025!

अगला लेखऐप पर पढ़ें