Hindi Newsधर्म न्यूज़happy new year 2025 shayari quotes sms messages

Happy New Year Shayari : 2025 की बधाई देने के लिए अपनों को भेजें ये खूबसूरत शायरियां

  • नया साल 2025 शुरू हो गया है। लोग एक दूसरे को नए साल की बधाईयां दे रहे हैं। कई लोगों को शायरियां काफी पसंद होती है, और ऐसे लोगों को शायरियों के जरिए ही शुभकामनाएं देनी चाहिए।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 1 Jan 2025 04:58 AM
share Share
Follow Us on

Happy New Year Shayari : नया साल 2025 शुरू हो गया है। लोग एक दूसरे को नए साल की बधाईयां दे रहे हैं। कई लोगों को शायरियां काफी पसंद होती है, और ऐसे लोगों को शायरियों के जरिए ही शुभकामनाएं देनी चाहिए। अगर आप भी अपने दोस्तों रिश्तेदारों को नए साल की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो हम आपके लिए लाएं हैं एक से बढ़कर एक शानदार शायरियां। इन्हें शेयर कर आप अपने दोस्तों रिश्तेदारों को नया साल मुबारक कर सकते हैं।

Happy New Year Shayari :

फिर न सिमटेगी मोहब्बत जो बिखर जायेगी,

जिन्दगी जुल्फें नहीं जो फिर से संवर जाएगी,

नए साल में थाम लो हाथ उसका जो प्यार करे तुमसे,

ये ज़िंदगी ठहरेगी नहीं जो गुजर जायेगी

Happy New Year 2025

दिलों की धड़कनों को जोर से धड़कने दो,

जो सोये सोये से हैं अरमान, अब भड़कने दो

उठो और देखो खुशी से झूमकर आया है नया साल

खिला दो फूल तमन्नाओ को, महकने दो

नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं

आपकी आंखों में सजे हैं जो भी सपने,

और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं,

यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए,

आपके लिए है हमारी यही शुभकामनाएं।

-Happy New Year 2025

गुलों की शाख से खुशबू चुरा के लाया है,

गगन के पांव से घुंघरू चुरा के लाया है,

थिरकते कदमों से आया है आज नया साल

जो की तुम्हारे वास्ते खुशियां चुरा के लाया है

नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं

मिजाज मस्ती का, खुशहाल नया लाया है,

सुहाने ख्वाब का कमाल नया लाया है,

दिलो की ख्वाहिशों को और हवा दे देना

तुम्हारे वास्ते यह साल नया आया है

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

इस नए साल खुशियों की बरसातें हों

प्यार के दिन और मोहब्बत भरी रातें हों

रंजिशे नफरतें मिट जाएं सदा के लिए

सभी के दिलों में ऐसी चाहतें हों

Happy New Year 2025

न कोई रंज का लम्हा किसी के पास आए

खुदा करे नया साल खुशियों की बरसात लाए

Happy New Year 2025

ये भी पढ़ें:वृष वार्षिक राशिफल 2025 : वृष राशि वालों के लिए कैसा रहेगा नया साल 2025?
ये भी पढ़ें:मेष वार्षिक राशिफल 2025 : मेष राशि वालों के लिए कैसा रहेगा नया साल?
अगला लेखऐप पर पढ़ें