EID Wishes Shayari : इन शायरियों के जरिए दें ईद की मुबारकबाद, जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो…
- Eid Mubarak 2025 Wishes: ईद का त्योहार देशभर में धूमधाम के साथ मनाया जाता है। ईद के मौके पर लोग सारे गिले शिकवे भुलाकर एक-दूसरे को गले लगाते हैं और इस खास दिन की मुबारकबाद देते हैं।

Eid Mubarak 2025 Wishes: ईद का त्योहार देशभर में धूमधाम के साथ मनाया जाता है। ईद के मौके पर लोग सारे गिले शिकवे भुलाकर एक-दूसरे को गले लगाते हैं और इस खास दिन की मुबारकबाद देते हैं। आज देशभर में ईद मनाई जाएगी। ईद के दिन मुस्लिम समुदाय के लोग सुबह नमाज अदा करने के बाद सभी को ईद की मुबारकबाद देते हैं। ईद के पर्व में गले लगकर मुबारकबाद दी जाती है। ईद के मौके पर आप भी अपनों को इन खूबसूरत मैसेज से मुबाकरबाद दे सकते हैं-
Eid Mubarak 2025 Wishes:
जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो,
आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो,
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो,
जिसमें कोई दुःख और गम न हो।
ईद मुबारक
दीपक में अगर नूर ना होता,
तन्हा दिल यूं मजबूर ना होता,
पास आकर गले न मिल पाएंगे,
पर दूर से ही दिल तो मिलाएंगे.
ईद मुबारक
ईद का चांद तुम ने देख लिया
चांद की ईद हो गई होगी
ईद मुबारक
हवा को खुशबू मुबारक
फिज़ा को मौसम मुबारक
दिलों को प्यार मुबारक
आपको हमारी तरफ से ईद मुबारक
धीरे से ये हवा, कुछ कह जाए आपको!!
दिल से जो चाहते हो, मांग लो खुदा से!!
हम दुआ करते हैं, मिल जाए वो आपको!!!
मुबारक हो आपको ईद का त्योहार
जन्नत से नजराना भेजा है,
खुशियों का खजाना भेजा है,
कुबूल फ़रमाएं दिल की दुआ है,
मीठी ईद मुबारक का फरमान भेजा है।
मुबारक हो आपको ईद का त्योहार
अल्लाह आपको खुशियां और अता करें,
दुआ हमारी है आपके साथ, ईद पर आप और सबाब हासिल करें!!!
मुबारक हो आपको ईद का त्योहार
तन्हा दिल यूं मजबूर न होता,
मैं आपको "ईद मुबारक" कहने जरूर आता,
अगर आपका घर इतना दूर न होता।
ईद मुबारक हो
तारों से आसमां में खिली रहे बहार,
चांद के जैसा पाक हो सभी का प्यार,
होता रहे यूं ही अपनों से दीदार,
मुबारक हो तुमको ईद का त्यौहार।
ईद लेकर आती है ढ़ेर सारी खुशियां,
ईद मिटा देती हैं इन्सान में दूरियां,
ईद है खुदा का एक नायब तबारक,
और हम भी कहते हैं आपको "ईद मुबारक"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।