Hindi Newsधर्म न्यूज़chand kab niklega moon rise time 17 January 2025 Delhi NCR mein chand kitne baje aayega Sakat chauth 2025

Sakat chauth 2025 aaj chand kab niklega : सकट चौथ पर दिल्ली-एनसीआर में कब निकलेगा चांद, चतुर्थी में करें चांद की पूजा

सकट चौथ का व्रत इस साल 17 जनवरी को रखा जाएगा। इस दिन माताएं अपनी संतान के लिए निर्जला रहेंगी और शाम को चांद को देखकर व्रत का पारण करेंगी। अगर आप दिल्ली में रहते हैं, तो आपको बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में कितने बजे निकलेगा चांद

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 17 Jan 2025 08:13 PM
share Share
Follow Us on

सकट चौथ का व्रत इस साल 17 जनवरी को रखा जाएगा। इस दिन गणेश जी और चौथ माता की पूजा की जाती है। ऐसा कहा जाता है कि सकट चौथ का व्रत करने से संतान को लंबी आयु मिलती है और उनके जीवन में आने वाली सभी परेशानियां खत्म हो जाती है। सकट चौथ को तिल कुटा चौथ, वक्रतुंडी चौथ, संकट चौथ और माघी चौथ भी कहते हैं। इस दिन महिलाएं अपने बच्चों और परिवार के सदस्यों की खुशहाली और समृद्धि के लिए व्रत रखती हैं। चतुर्थी तिथि भगवान गणेश को समर्पित है, जिन्हें विघ्नहर्ता के रूप में पूजा जाता है। इस दिन माताएं अपनी संतान के लिए निर्जला रहेंगी और शाम को चांद को देखकर व्रत का पारण करेंगी। अगर आप दिल्ली में रहते हैं, तो आपको बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में कितने बजे निकलेगा चांद

ये भी पढ़ें:यहां पढ़ें देवरानी- जेठानी और सकट माता की ये कहानी, पूजा के बाद पढ़ी जाती है कथा
ये भी पढ़ें:सकट चौथ पर गणपति को क्या अर्पित करें, कब पूजा करें?

Sakat Chauth 2025: डेट एंड टाइम

सकट चौथ का व्रत 17 जनवरी 2025 को रखा जाएगा। इस दिन चतुर्थी तिथि 4:06 बजे सुबह शुरू हो रही है। यह तिथि अगले दिन सुबह 18 जनवरी को 5.30 मिनट तक रहेगी। शाम को अगर चांद के निकलने का समय अभी से जानना चाहते हैं, तो आपको बता दें कि 17 जनवरी 2025 को दिल्ली एनसीआर में चांद के लिए आपको इंतजार करना पड़ेगा। चांद रात को 9 बजकर पांच मिनट तक निकलेगा।

भगवान गणेश को इस दिन क्या अर्पित करें

भगवान गणेश को पुष्प अर्पित करें। इसके बाद भगवान गणेश को दूर्वा घास भी अर्पित करें। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार दूर्वा घास चढ़ाने से भगवान गणेश प्रसन्न होते हैं।

भगवान गणेश को सिंदूर लगाएं।

भगवान गणेश का ध्यान करें और फलों और मिष्ठान का भोग लगाएं। गणेश जी को मोदक या लड्डूओं का भोग भी लगा सकते हैं।

इस व्रत में चांद की पूजा का भी महत्व होता है।

भगवान गणेश की आरती जरूर करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें