Aquarius career Horoscope 2025: कुंभ के लिए करियर के मामले में कैसा रहेगा नया साल, जानें करियर के ये बदलाव
Kumbh Rashifal Horoscope Future, Aquarius Horoscope career and Finanace: राशि चक्र की यह 11वीं राशि है। जिन जातकों के जन्म समय में चन्द्रमा कुंभ राशि में गोचर कर रहा होता है, उनकी राशि कुंभ मानी जाती है।
Aquarius Career & Finance Horoscope for 2025:साल 2025 आपके लिए कई मौके लेकर आ रहा है। खासकर करियर और फाइनेंस के मामले में आर लकी रहेंगे। ग्रहों की चाल से आपके लिए सफलता और सीखने के कई मौके बन रहे हैं। गुरु और शनि के राशि परिवर्तन के कारण प्रोफेशनल लाइफ में आप ग्रोथ और आर्थिक मैनेजमेंट आपका सही रहेगा। आपको चीजों पर फोकस करना होगा और बदलावों को अपनाना होगा।
करियर एंड फाइनेंस राशिफल जनवरी 2025 से मार्च 2025 तक
2025 का पहली तिमाही में गुरु आपको चौथे घर में रहेंगे, इससे आपके करियर में स्टेबिलिटी आएगी। आप इस महीने में प्रोफेशनल ग्रोथ तो पाएंगे ही साथ ही नई संपत्ति जैसे वाहन या घर भी खरीद पाएंगे। घरेलू सौहार्द के लिए यह अच्छा समय है,जो आपकी काम की प्रोडक्टिविटी को सपोर्ट करता है। हालांकि, शनि की स्थिति प्रथम भाव में है, इसलिए आपकी प्रोग्रेस थोड़ी धीमी हो सकती है, जिससे परेशानियों से बाहर आने में आपको काफी मशक्कत करनी होगी।
करियर एंड फाइनेंस राशिफल अप्रैल 2025 से जून 2025 तक
दूसरी तिमाही में गुरु ग्रह आपके 5वें घर में बैठे होंगे, जिससे आपकी प्रोफेशनल लाइफ में आप क्रिएटिविटी बढ़ाएंगे और प्रोफेशन लाइफ में इनोवेशन होगी। आपके यूनिक आइडियाज के कारण आपको पहचान मिलेगी। आर्थिक रूप से, यह अवधि निवेश या शिक्षा से संबंधित बिजनेस के लिए अच्छी है। इस समय शनि का दूसरे भाव में गोचर परिवार के फाइनेंस से संबंधित चिंताएं ला सकता है। सावधानीपूर्वक योजना किसी भी तनाव को कम कर सकती है।
करियर एंड फाइनेंस राशिफल जुलाई 2025 से सितंबर 2025 तक
साल के बीच में आपका करियर में आपके लिए लीड करने या महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां लेने के मौके लाएगा और करियर में आपके लिए कई संभावनाएं होंगी। गुरु इस समय भी आपके पांचवें घर में बैठे हैं, जो आपको आशीर्वाद देते रहेंगे, गुु के कारण जो रणनीतिक सोच की आवश्यकता वाले क्षेत्रों में विकास का समर्थन करता है। आर्थिक मोर्चे पर यह अवधि लंबी अवधि के निवेश के लिए बेहतरीन है। शनि का अभी आपके दूसरे घर में बैठें, इसलिए वो आपको लगातार आपको कह रहे हैं, कि आप अपने खर्च करने की आदतों को फिर से चेक करें। जिससे खर्च और बचत में एक बैलेंस बन सके।
करियर एंड फाइनेंस राशिफल अक्टूबर 2025 से दिसंबर 2025 तक
यह साल आपकी प्रोफेशनल लाइफ पर फोकस कर रहा है। गुरु आपके 5 वें घर में बैठे हुए हैं, इसलिए अभी तक आपेन जो कठिन मेहनत की है, उसका फल लेना का मौका मिलेगा। इस साल आर्थिक तौर पर ऐसे फैसलों पर जोर देना चाहिए, जो आपको आपकी सुरक्षा सुनिश्चित करते हों। आवेग में आकर खर्च ना करें। शनि हमेशा ऐसे लोगों से खुश होते हैं, जो पैसों को लेकर अनुशासन में रहते हैं।
डॉ. जे.एन.पाण्डेय, वैदिक ज्योतिष और वास्तु विशेषज्ञ, वेबसाइट: www.astrologerjnpandey.com, ई-मेल: djnpandey@gmail.comफोन: 91-9811107060 (केवल व्हाट्सएप)
मंत्र 2025
साल 2025 में आपको लंबे समय के लिए सोचना चाहिए। धैर्य रखकर आप सफलता पा सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।