questioned on live show about terror Former Pakistani Minister Hina Khar leaves आतंकवाद पर ऐसी लगी क्लास, लाइव शो से गायब हो गईं पाकिस्तान की पूर्व मंत्री; VIDEO वायरल, Viral-news Hindi News - Hindustan
Hindi Newsवायरल न्यूज़ questioned on live show about terror Former Pakistani Minister Hina Khar leaves

आतंकवाद पर ऐसी लगी क्लास, लाइव शो से गायब हो गईं पाकिस्तान की पूर्व मंत्री; VIDEO वायरल

पाकिस्तान की पूर्व मंत्री हिना रब्बानी खार हाल ही में एक पॉडकास्ट में पहुंची थीं। शो पर भारत की ओर से आए मेहमानों से जब आतंकियों को शह देने में पाकिस्तान के पुराने रिकॉर्ड गिनाने शुरू किए तो पूर्व मंत्री को जवाब ना सूझा।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानTue, 13 May 2025 05:08 PM
share Share
Follow Us on
आतंकवाद पर ऐसी लगी क्लास, लाइव शो से गायब हो गईं पाकिस्तान की पूर्व मंत्री; VIDEO वायरल

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत पाकिस्तान और PoK में छिपे आतंकियों के खिलाफ काल बनकर टूट पड़ा। भारत के ऑपरेशन सिंदूर में आतंकियों को निशाना बनाने के बाद पाकिस्तानी सेना के इस तरह बौखलाने से पाकिस्तान का असली चेहरा एक बार फिर पूरी दुनिया के सामने आ गया। इस बीच पाकिस्तान के मंत्रियों और पूर्व मंत्रियों को सरे आम फजीहत उठानी पड़ रही है। हाल ही में पाकिस्तान की पूर्व मंत्री हिना रब्बानी खार के साथ भी ऐसा ही हुआ। एक पॉडकास्ट में पहुंचीं हिना रब्बानी खार से आतंकवाद को लेकर ऐसे तीखे सवाल पूछे गए, कि वह चलते शो ही बाहर चली गईं।

बता दें कि ब्रिटेन के पत्रकार पियर्स मॉर्गन के अनसेंसर्ड टॉक शो में भारत की ओर से पूर्व पत्रकार बरखा दत्त और मशहूर इन्फ्लूएंसर रणवीर अलाहाबादिया पहुंचे थे। टॉक शो के दौरान ऑपरेशन सिंदूर और उसके बाद के हालातों पर चर्चा होनी थी। इस दौरान पाकिस्तानी नेता खार आतंकवाद के सवालों को बार-बार टालती नजर आईं। इसके लिए शो के होस्ट ने उन्हें कई बार टोका भी। गौरतलब है कि खार को जुलाई 2011 में पाकिस्तान का विदेश मंत्री नियुक्त किया गया था। वह इस पद को संभालने वाली पाकिस्तान की पहली महिला थीं।

शो के दौरान बरखा दत्त ने उनसे पूछा कि क्या लश्कर और जैश आतंकवादी समूह हैं, तो हिना रब्बानी खार ने इसे भी टाल दिया। हिना रब्बानी ने कहा, "यह वही कहानी है जो आप पिछले 20 सालों से सुना रहे हैं।" वहीं जब होस्ट मॉर्गन ने एक बार फिर पूछा कि क्या ये आतंकवादी समूह पाकिस्तान में बेखौफ होकर काम कर रहे हैं? इस पर खार ने कहा, "मैं इस टिप्पणी को खारिज करूंगी। पाकिस्तान वह देश है जो गलतियों को सुधारने की कोशिश कर रहा है।" इसके बाद पाकिस्तानी सेना और आतंकवाद के गठजोड़ पर चर्चा हो गई। जैसी ही इसका जिक्र हुआ पाकिस्तान की पूर्व मंत्री की स्क्रीन काली हो गई।

ये भी पढ़ें:तुम कर सकते हो? PM मोदी के आदमपुर जाने पर ओवैसी ने लिए शरीफ-मुनीर के मजे
ये भी पढ़ें:‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर अमूल ने भी पाकिस्तान को चिढ़ाया, मजेदार विज्ञापन

बरखा दत्त ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में एक वीडियो शेयर कर पाकिस्तानी नेता के खूब मजे लिए हैं। उन्होंने लिखा, “मैंने पाकिस्तान की पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार से लश्कर, जैश और पाकिस्तानी सेना से जुड़े कुछ सीधे सवालों का जवाब देने को कहा। वह सच को बर्दाश्त नहीं कर सकीं। इसलिए गुस्से में बाहर निकल गईं। शो की एक झलक।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।