नैक मूल्यांकन कराएगा एमएमएमयूटी, एनबीए की भी तैयारी
Gorakhpur News - - वर्ष 2022 में नैक मूल्यांकन में मिला था ‘ए ग्रेड, पांच साल बाद की

गोरखपुर, निज संवाददाता। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय नए सत्र में नेशनल बोर्ड आफ एक्रीडिटेशन (एनबीए) और अगले वर्ष नेशनल एसेसमेंट एंड एक्रीडिटेशन काउंसिल (नैक) से मूल्यांकन कराएगा। इसे लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। विभिन्न मापदंडों को लेकर समिति गठित कर दी गई है। एनबीए द्वारा पांच परंपरागत पाठ्यक्रमों का मूल्यांकन किया जाएगा, जबकि नैक विश्वविद्यालय का मूल्यांकन करेगा। एमएमएमयूटी ने वर्ष 2021 में नैक मूल्यांकन के लिए आवेदन किया था। उसे 2022 में ‘ए ग्रेड प्राप्त हुआ था। तब नैक मूल्यांकन में ए ग्रेड पाने वाला एमएमएमयूटी उत्तर प्रदेश का पहला राज्य विश्वविद्यालय बना था। नैक द्वारा पांच वर्ष पर मूल्यांकन किया जाता है, यानी वर्ष 2026 में एमएमएमयूटी आवेदन करेगा।
एनआईआरएफ में देश के टॉप 100 विश्वविद्यालय और इंजीनियरिंग संस्थान में स्थान बनाने के बाद एमएमएमयूटी का लक्ष्य नैक मूल्यांकन में ‘ए प्लस प्लस ग्रेड प्राप्त करना होगा। पिछली बार छात्र-शिक्षक अनुपात और छात्रों द्वारा फीडबैक में कम अंक मिलने के कारण एमएमएमयूटी ए प्लस ग्रेड पाने से मामूली अंतर से चूक गया था। इसे देखते हुए इस बार एक-एक बिंदु पर तैयारी की जाएगी। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डिग्री की मान्यता के लिए विश्वविद्यालय को अपने पाठ्यक्रमों को एनबीए से मान्य कराना होता है। वर्ष 2022 में विश्वविद्यालय के पांच परंपरागत बीटेक (कम्प्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स, सिविल, इलेक्ट्रिकल व मैकेनिकल) एनबीए से मान्य कराया था। यह मान्यता तीन वर्ष के लिए होती है। ऐसे में पुन: इसकी मान्यता के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। विवि प्रशासन ने जुलाई के बाद आवेदन का लक्ष्य रखा है। छात्र-शिक्षक अनुपात होगा और बेहतर विश्वविद्यालय में हाल ही में 76 नियमित शिक्षकों की नियुक्ति हुई है। इस तरह कुल स्वीकृत 177 पदों के सापेक्ष कुल 133 शिक्षक मिल गए हैं। रिक्त सीटों पर नियुक्ति के लिए प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी चल रही है। इसका फायदा नैक मूल्यांकन में मिलेगा। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के हर मानक पर खरा उतरने की कोशिश की जा रही है। इसे देखते हुए नैक मूल्यांकन में ‘ए प्लस प्लस ग्रेड हासिल करने का लक्ष्य रखा गया है। शिक्षक-विद्यार्थी अनुपात बेहतर करने के लिए शिक्षकों की रिक्त सीटों पर नियुक्ति प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। - प्रो. जेपी सैनी, कुलपति, एमएमएमयूटी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।