नर्सरी के बच्चों ने स्कूल प्रिंसिपल के लिए बनाई ‘स्पेशल चाय’, वीडियो वायरल
- जम्मू-कश्मीर के एक स्कूल की इस वीडियो में नर्सरी क्लास के बच्चे चाय को बनाते हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर अब तक इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं।

सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है। कई बार यह पोस्ट या वीडियो लोगों को रोमांचित कर देती हैं तो कई बार अचंभे में डाल देती हैं। ऐसी ही जम्मू-कश्मीर के एक स्कूल की वीडियो वायरल हो रही है। जहां पर नर्सरी के बच्चे अपने प्रिंसिपल के लिए चाय बनाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो की शुरुआत में एक बच्चा अपने साथियों को चाय बनाने का निर्देश देता है उसके बाद सभी साथ में मिलकर चाय बनाने लगता हैं।
सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर अनिल चौधरी द्वारा पोस्ट किए गए इस वीडियो को जम्मू के आर एस पुरा सेक्टर के कोटली गला बाना गांव के मोंटेसरी नरगिस दत्त पब्लिक स्कूल का बताया गया है। इस वीडियो में एक लड़का अपने साथी को छोटू नाम से संबोधिक करते हुए कहता है कि क्या वह चाय बनाना जानता है, इस पर दूसरा लड़का नहीं में जवाब देता है।
इसके बाद पहला लड़का उसे समझाते हुए कहता है कि चलो मैं तुम्हें चाय बनाना सिखाता हूं, चलो छोटू गैस चालू करो.. इसके बाद चाय बनाने की प्रक्रिया चालू हो जाती है।
ग्रुप का हर बच्चा अपने साथी की बात को मानते हुए बर्तन में एक-एक करके चाय बनाने का सामान डालने लगता है.. धीरे-धीरे चाय बनने लगती है.. इसके बाद सभी छात्र चाय की सुगंध को सूंघते हैं।
फिर समूह का नेतृत्व करने वाला लड़का कहता है कि चलो हम लोग मिलकर अब यह चाय पीते हैं। इसके बाद सभी लोग मिलकर चाय पीने लगते हैं।
वीडियो के पोस्ट होने के बाद अभी तक इसे मिलियन से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। वहीं सोशल मीडिया यूजर्स ने भी इस पर अपने-अपने हिसाब से कमेंट करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा कि अगर मैंने कभी स्कूल खोला तो मेरा पूरा पाठ्यक्रम लगभग ऐसा ही होगा। वहीं डिजिटल क्रिएटर नवीन कुकरेजा ने लिखा कि यह दुनिया का सबसे अच्छा स्कूल है.. चलो सब चाय पीते हैं।
एक अन्य यूजर ने लिखा कि यह बहुत ही अच्छा है, स्कूल में पढ़ाई के अलावा इस तरह की गतिविधियां भी होती रहना चाहिए। एक और ने लिखा की सभी बच्चे बहुत प्यारे हैं मैंने भी उनसे चाय बनाना सीखा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।