Hindi Newsवायरल न्यूज़ maha kumbh 2025 viral video of arabi Shiekh beaten by sadhus

महाकुंभ में रील बनाने शेख बनकर पहुंचा युवक, साधुओं ने जमकर पीटा; VIDEO

  • Maha Kumbh 2025: महाकुंभ 2025 में बहुत सी चीजें वायरल हो रही हैं। अब यहां का एक नया वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो एक युवक का है जो नकली शेख बनकर महाकुंभ में पहुंचा था।

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 19 Jan 2025 02:27 PM
share Share
Follow Us on

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ 2025 में बहुत सी चीजें वायरल हो रही हैं। अब यहां का एक नया वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो एक युवक का है जो नकली शेख बनकर महाकुंभ में पहुंचा था। बताया जाता है कि वह महाकुंभ में रील बनाने आया था। लेकिन यहां पर उसके साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसकी शायद उसने कल्पना भी नहीं की होगी। कुछ साधुओं ने उसे पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी।

बॉडीगार्ड भी लेकर पहुंचा था
सोशल मीडिया पर आए वीडियो में नजर आ रहा है कि युवक अरबी शेख की वेषभूषा बनाकर मेले में आया हुआ है। उसके साथ दो अन्य युवक भी हैं, जो उसका बॉडीगार्ड होने का दिखावा कर रहे हैं। वीडियो बनाने वाला पूछता है कि कैसा लग रहा है। जवाब में वह युवक कहता है सब बढ़िया। इसके बाद उससे पूछा जाता है क्या नाम है? तब उसके साथ चल रहे दोनों अन्य युवक कहते हैं, शेख प्रेमानंद। वह बताते हैं कि यह राजस्थान से आए हैं।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ में नागा संन्यासियों को दीक्षा, 10 PHOTOS में जानिए कैसे बनते हैं नागा
ये भी पढ़ें:सेल्फी खिंचाने के लिए भक्तों में लगी होड़, 10 PHOTOS में किन्नर अखाड़े का अंदाज
ये भी पढ़ें:IIT वाले से लेकर कबूतर बाबा तक, 10 PHOTOS में देखिए महाकुंभ के अनोखे संत

वीडियो के अगले हिस्से में दिखाई दे रहा है कि युवक को कुछ लोग घेरे हुए हैं। इसमें कुछ साधु भी हैं। यह लोग उसकी शेख वाली पगड़ी हटा देते हैं। वहीं, एक साधु युवक का कॉलर पकड़े हुए है। वहीं, वीडियो में बड़ी संख्या में लोग मारो-मारो भी कह रहे हैं। गौरतलब है कि महाकुंभ 2025 में बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। यहां से कई वीडियोज भी वायरल हुए हैं। इनमें माला बेचने वाली एक लड़की का भी वीडियो भी काफी वायरल हुआ था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें