Hindi Newsवायरल न्यूज़ Maha Kumbh 2025 another Angry Sadhu video goes viral

महाकुंभ में एक और संत का फूटा गुस्सा, किस बात पर भड़के बाबा; VIDEO

  • Maha Kumbh 2025: महाकुंभ 2025 का शुभारंभ हो चुका है। पौष पूर्णिमा के स्नान पर लाखों श्रद्धालुओं ने संगम पर डुबकी लगाई। इन सबके बीच महाकुंभ से बाबाओं का गुस्सा भी खूब वायरल हो रहा है।

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 13 Jan 2025 02:45 PM
share Share
Follow Us on

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ 2025 का शुभारंभ हो चुका है। पौष पूर्णिमा के स्नान पर लाखों श्रद्धालुओं ने संगम पर डुबकी लगाई। इन सबके बीच महाकुंभ से बाबाओं का गुस्सा भी खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि कुछ लोग एक साधु का इंटरव्यू कर रहे हैं। इसी बीच एक व्यक्ति साधु के कपड़ों में माइक लगाने की कोशिश करता है। बाबा सबसे पहले तो उसको डांटते हुए दूर कर देते हैं। इसके बाद वह अपने हाथ में झाड़-फूंक वाले डंडे से मोबाइल पकड़े व्यक्ति को मारने दौड़ पड़ते हैं।

वीडियो की शुरुआत में बाबा किसी की मदद की बात कहते हैं। इसी दौरान कोई कहता है कि आप तो लोगों के जगकल्याण के लिए काम कर रहे हैं। इसके बाद बाबा कहते हैं कि हमने तो तुम्हें धरती दे रखा है रहने के लिए। तभी एक शख्स हाथ में कॉलर माइक पकड़े उनकी तरफ आता है और उनके कपड़ों में माइक लगाने की कोशिश करते हैं। बाबा उसे डपटते हुए दूर भगाते हैं। इसके बाद अपने हाथ में झाड़-फूंक वाला डंडा लेकर उसे मारने दौड़ पड़ते हैं। वीडियो में नजर आ रहा है कि वह काफी गुस्से में उसके ऊपर झपट रहे हैं। वीडियो के कैप्शन में दावा किया गया है कि उन्होंने मारकर मोबाइल तोड़ दिया।

ये भी पढ़ें:कैसे बनाए जाते हैं नागा, महाकुंभ के बाद कहां रहते हैं; नागा संत ने सबकुछ बताया
ये भी पढ़ें:दिव्य महाकुंभ का भव्य आरंभ, पौष पूर्णिमा पर आस्था की डुबकी; 10 PHOTOS
ये भी पढ़ें:महाकुंभ में 13 साल की साध्वी पर विवाद, 10 PHOTOS में जानिए पूरी कहानी

इससे पहले एक अन्य संत महाकाल गिरी उर्फ ऊर्ध्वबाहु तपस्वी का भी वीडियो वायरल हुआ था। संत महाकाल गिरी का गुस्सा एक यूट्यूबर के ऊपर भड़का था। इंटरव्यू के दौरान यूट्यूबर ने उनसे पहले पूछा कि वह कब से संन्यासी हुए। इसके जवाब में संत ने बताया कि बचपन से ही वह संन्यासी हो गए थे। इसके बाद यूट्यूबर पूछता है कि आप लोग भगवान का कौन सा भजन करते हैं। यह सुनते ही ऊर्ध्वबाहु भड़क जाते हैं और इंटरव्यू कर रहे शख्स को चिमटे से पीटने लगते

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें