Fact Check: शंकराचार्य की अल्लाह वाली बात सुन नाराज हो रहे हिंदू, क्या है वायरल वीडियो का सच
Fact Check: ज्योतिर्मठ पीठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती एक बार फिर चर्चा में हैं। इंटरनेट में अचानक उनका एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह 'अल्लाह' पर बोलते सुने जा सकते हैं।
ज्योतिर्मठ पीठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती एक बार फिर चर्चा में हैं। इंटरनेट में अचानक उनका एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह 'अल्लाह' पर बोलते सुने जा सकते हैं। कई लोग उन पर इस्लाम की तारीफ करने का आरोप लगाते हुए तरह-तरह की टिप्प्णी कर रहे हैं। क्या सच में शंकराचार्य ने माना कि सृष्टि की रचना और पालन करने वाले अल्लाह हैं? आइए हम आपको बताते हैं इस वायरल वीडियो का पूरा सच क्या है।
क्या किया जा रहा है दावा
दरअसल, सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर दो वीडियो क्लिप शेयर किए जा रहे हैं। एक क्लिप में उन्हें यह कहते हुए दिखाया गया है, 'अल्लाह का मतलब समझ लीजिए, जगत का सृजनकर्ता और पालकर्ता, जगत में व्यवस्था बनाने वाला, उसको अल्ल्लाह... अल्लाह की कोई छवि नहीं है, उसका कोई रूप नहीं है।' दूसरे क्लिप में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद कहते हैं, 'अल्लाह का कोई संबंधी नहीं है। ना तो कोई उसका पुत्र है, ना उसका कोई मित्र है, ना उसके माता-पिता हैं और ना कोई उसका पार्टनर है। वह पूरी तरह असंग है। काबा के ऊपर.. चूंकि अल्लाह ने सातों आसमान बनाए हैं, इसलिए काबा के ऊपर वह विराजमान हैं। गुणों के आधार पर, जैसे उसका गुण है कि वह बड़ा दयालु है तो उसका एक नाम दयालु हो गया। वह बड़ा दयालु बड़ा नेक है ऐसा कहकर मुसलमान हर काम की शुरुआत करते हैं। उसी ईश्वर के नाम जिसे अल्लाह कहते हैं। उसी अराधना उपासना करते हैं और उसके किसी अतिरिक्त दूसरे किसी को पूज्य नहीं मानते, यह अल्लाह का मतलब है।'
इस्लाम कै पैरोकार बता की जा रही निंदा
इन दो क्लिप को शेयर करते हुए कई लोग शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद की आलोचना कर रहे हैं। कई लोगों ने उन्हें इस्लाम का पैरोकार बताते हुए तीखी बातें लिखीं। एक यूजर ने लिखा, 'ये शंकराचार्य हैं या मौलाना? तथाकथित हिंदू शंकराचार्य हिंदुओं को हिंदू धर्म ग्रंथों की शिक्षा न देकर इस्लाम की शिक्षा देने लगे।' इसी तरह बहुत से यूजर्स तरह-तरह की टिप्पणी कर रहे हैं।
क्या है वीडियो का पूरा सच
लाइव हिन्दुस्तान ने जब वायरल वीडियो की पड़ताल की तो पूरा सच सामने आया। पता चला कि पता चला कि शंकराचार्य की बात को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है। यह भी सामने आया कि दो साल पुराने एक वीडियो से कुछ अंश काटकर गलत तरीके से वायरल किया जा रहा है।
दरअसल, प्रश्नप्रबोध कार्यक्रम के तहत अविमुक्तेश्वरानंद से अल्लाह और परब्रह्म में अंतर पूछा गया था। ज्योतिर्मठ के यूट्यूब चैनल 1000.Guru पर 18 जुलाई 2022 को अपलोड किए गए वीडियो में अविमुक्तेश्वरानंद कहते हैं- शशिकांत पाटिल जी ने पूछा है कि अल्लाह और परब्रह्म का अर्थ क्या है और क्या इन दोनों में अंतर है। इसी प्रश्न के जवाब में उन्होंने अल्लाह और परब्रह्म की व्याख्या की थी। इसी दौरान वह मुसलमानों की मान्यताओं का भी जिक्र कर हैं। अब हिस्से से कुछ अंश को काटकर दूसरे तरीके से पेश किया जा रहा है।
आप यहां क्लिक करके शंकराचार्य की पूरी व्याख्या सुन सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।