Scorpio Crashes into Electric Pole After Avoiding Bike Two Injured in Jayanagar बाइक सवार को बचाने के दौरान स्कॉपियो बिजली पोल से टकरायी, दो घायल, Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsScorpio Crashes into Electric Pole After Avoiding Bike Two Injured in Jayanagar

बाइक सवार को बचाने के दौरान स्कॉपियो बिजली पोल से टकरायी, दो घायल

जयनगर में गुरुवार को एक स्कॉर्पियो ने बाइक सवार को बचाने के दौरान बिजली के पोल से टक्कर मार दी, जिससे दो लोग घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। एंबुलेंस एक घंटे में नहीं आई,...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाThu, 15 May 2025 10:51 PM
share Share
Follow Us on
बाइक सवार को बचाने के दौरान स्कॉपियो बिजली पोल से टकरायी, दो घायल

जयनगर निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र अंतर्गत गरचांच मोड़ के समीप गुरूवार की दोपहर करीब दो बजे बाइक सवार को बचाने के दौरान एक स्कॉर्पियो बिजली के पोल में टक्कर मार दी, जिससे दो व्यक्ति घायल हो गया। घायलों में स्कॉर्पियो सवार गिरिडीह जिले के राजधनवार थाना अंतर्गत गोरहन निवासी कपिलदेव पासवान( पिता बंशी पासवान) व बाइक सवार राजधनवार थाना के नवागढ़चट्टी निवासी प्रकाश साव(पिता स्व. छटू साव) के रूप में हुई। घटना की सूचना जयनगर पुलिस को मिली तो मौके पर थाना प्रभारी बबलू कुमार सिंह, एसआई संजय सिंह दल बल के घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली और दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया।

मिली जानकारी के अनुसार मरकच्चो की ओर से जेएच 02बीयू 9610 स्कॉर्पियो गोरहन से छह लोग सवार होकर तिलैया के निजी क्लिनिक कपिलदेव को लेकर जा रहे थे। वही विपरीत दिशा से बाइक जेएच 12पी 4342 जयनगर की ओर से बाइक पर मछली बेचते हुए गरचांच गांव की ओर जा रहा था। अचानक बाइक मोड देने के कारण स्कॉर्पियो अनियंत्रित हो गया और बिजली पोल में टक्कर मार दी, जिससे बिजली पोल क्षतिग्रस्त होकर बीच सड़क पर गिर गया। एक घंटा बाद भी नहीं पहुंची एंबुलेंस घायल के परिजनों ने कहा कि जैसे ही घटना घटी 108 एंबुलेंस को कॉल किया, जो प्रक्रिया है एंबुलेंस बुक करने का किया। उधर से बोला गया कि कॉल आयेगा, लेकिन एक घंटा बीत जाने के बाद भी न कॉल आया न एंबुलेंस आयी। बहुत देर इंतजर करने के बाद निजी वाहन से घायलों को इलाज के लिए भेजा गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।