वार्ड 9 में जनहित के कार्य करवाने की मांग की
सभासद विजय कठैत ने ईओ नई टिहरी पालिका को पत्र लिखकर वार्ड 9 में जनहित के कामों को तेजी से करवाने की मांग की। उन्होंने खराब स्ट्रीट लाइटों, क्षतिग्रस्त सीढ़ियों, पार्कों की सफाई, बंदरों और कुत्तों के...

सभासद विजय कठैत ने ईओ नई टिहरी पालिका को पत्र लिखकर वार्ड 9 में जनहितों के कामों को तेजी से करवाने की मांग की है। पत्र के माध्यम से ईओ को बताया कि वार्ड 9 में जगह-जगह खराब स्ट्रीट लाईटों को ठीक किया जाय। झाड़ियों का कटान व बंद नालों को खोला जाय। वार्ड में क्षतिग्रस्त सीढ़ियां बच्चों व बुजुर्गों के लिए खतरा बनी हुई हैं। इन्हें तत्काल ठीक करवाया जाना जरूरी है। वार्ड के क्षतिग्रस्त पार्कों को ठीक करने के साथ ही पार्कों की गंदगी को भी दूर किया जाय। वार्ड में बंदरों व कुत्तों के आतंक से भी लोग परेशान हैं।
जिन्हें जनता को तत्काल राहत दिलाई जाय। वार्ड के टूटे शौचालयों की मरम्मत के साथ ही इन स्थलों पर फैली गंदगी को दूर करने का काम किया जाय।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।